मंडी 15 फरवरी : रोहित सागर । कांग्रेस के जिला मंडी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने कांग्रेस पार्टी को कहा अलविदा । प्रकाश चौधरी ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा की वो जिला मंडी कांग्रेस अध्यक्ष पद से एवं कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से व पार्टी के सभी पदों से त्याग पत्र दे रहे है । इस पोस्ट के कांग्रेस पार्टी में खलबली मच गई है । नजदीकी लोकसभा चुनाव आने के कारण इसके कई अलग मायने लिए जा रहे है ।
बीते कल वो प्रतिभा सिंह जी के साथ करसोग में उपस्थित रहे और आज वो डिप्टी सी एम मुकेश अग्निहोत्री जी की पत्नी के देहांत पर उन्हें सांत्वना देने उनके घर पहुंचे थे । जैसे ही वो वापिस अपने घर पहुंचे तो उन्होंने अपनी इस पोस्ट से सभी को चौंका दिया । कयास ये लगाए जा रहे है की पार्टी में और सरकार में उनकी अनदेखी की जा रही है जिसके कारण उन्होंने इस्तीफा दिया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के राजनीतिक सचिव ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया से यह जानकारी मिली है । और उन्हें व्हाट्स एप भी किया गया है । उन्होंने कॉल करने का प्रयास भी किया पर कॉल अटेंड नहीं किया गया । साथ ही परिजनों से बात करने पर उन्होंने इसके बारे में जानकारी न होने की बात कही है ।
अभी प्रकाश चौधरी ने खुल कर इस पर बात नहीं की है । लेकिन सियासी गलियारों का पारा इस वजह से चढ़ चुका है ।