Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर मशीन चालक की मलबे में दबने से मौत

मंडी 20, फरवरी : रोहित सागर :आज राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर समय करीब 1.00 बजे दिन 6 मील के पास पहाड़ी से अचानक पत्थर गिरने के कारण पहाड़ी के नीचे खुदाई का काम कर रही मशीन चालक सहित पत्थरों के नीचे दब गई। मामले पर तुंरत संज्ञान लेते हुए मौका पर SDRF, स्थानीय पुलिस तथा मौका पर उपस्थित मशीन ऑपरेटरों की मदद से बचाव कार्य शुरु किया गया ।

पुलिस अधीक्षक मण्डी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डी भी मौका पर उपस्थित रहे । इस घटना मे मशीन चालक फिरोज खान उर्फ सलीम पुत्र श्री मोहम्मद अली निवासी गांव जरली तहसील सदर की मौका पर मृत्यू हो गई है । KMC कम्पनी के ठेकेदार राजेश उर्फ रॉकी के खिलाफ IPC की धारा 336, 304A के अधीन पुलिस थाना सदर मण्डी मे अभियोग पंजीकृत किया गया है । मृतक की नाश का पोस्टमार्टम जोनल अस्पताल मण्डी मे करवाया जा रहा है तथा अभियोग मे अन्वेषण जारी है ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *