वीरेन्द्र ठाकुर (संवाददाता)
बल्ह: रविवार को नेहरू युवा केंद्र मंडी के सौजन्य से मारुति युवा मंडल कोठी गैहरी ने छठी खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता करवाई। इस प्रतियोगिता में करीब 8 महिला मंडलो ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
कार्यक्रम के समापन समारोह में जिला परिषद सदस्य पप्रियंता शर्मा जी बतौर मुख्यअतिथी उपस्थित रहें। मारुती युवा मण्डल प्रधान सचिन सकलानी ने बताया कि दो दिवसीय खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में महिला मंडलो की खेले रखी गई थी,प्रो कबड्डी को देखकर महिलाओं का कबड्डी के प्रति रुझान बढ़ रहा है।इसमें महिला कबड्डी और रस्साकशी आकर्षण का केन्द्र रही, कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य ने आकर महिलाओं को मार्गदर्शन दिया, और मारुती युवा मण्डल को 10000 रूपये की सहयोग राशी दी गई।
तथा मारुती युवा मण्डल प्रधान ने सभी महिला मण्डलों के प्रधानों को मुख्यअतिथि के हाथों से मोमेंटो देकर सम्मानित करवाया,प्रतियोगिता में विजेता टीमों को ट्रॉफी और मोमेंटो देकर सम्मानित किया, कबड्डी में विजेता लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह खाबू,और उपविजेता महिला मण्डल सरध्वार रहा। रस्साकशी में विजेता नैणा महिला मण्डल कोठी गैहरी,और उपविजेता महिला मण्डल गम्भरखड्ड रहा। घड़ा फोड़ में परिणीता ने बाजी मारी, कुर्सी दौड़ में रीना देवी प्रथम ,हिना द्वितीय ,और प्रियंका ने तृतीय स्थान हासिल किया। कार्यक्रम में BDC सदस्य गीता देवी, लोअर रिवालसर प्रधान कौशल्या देवी,प्रधानाचार्य कोठी गैहरी बाल कृष्णा,महिला मण्डल प्रधान,सरिता,दुर्गा,चंपा,किरण,बन्दना,गीनी देवी,बल्ह महिला मोर्चा उपाध्यक्षा विमला,अंजलि,करिश्मा, नितिन और अन्य सदस्य मौजूद रहें