गौ पूजन व कृषि उपकरण पूजन के साथ हुआ आयोजन
राजीव बहल ब्यूरो मंडी
भाजपा मंडल जोगिंद्र नगर के गुम्मा में ग्राम परिक्रमा यात्रा कार्यक्रम प्रभारी रिंकू कुमार की अध्यक्षता में खारसा बूथ पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अजय सकलानी ने मुख्यथिति के रूप में भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ गौ पूजन व कृषि उपकरण पूजन के साथ हुआ । इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष अजय सकलानी ने उपस्थित जनता व कार्यकर्ताओं से अपने अपने बूथ में इस यात्रा के सफल आयोजन हेतू मार्गदर्शन दिया व मोदी जी के 10 साल के कार्यकाल में जन कल्याणकारी नीतियों को घर घर पहुचाने का आह्वान किया । साथ ही राज्यसभा में हर्ष महाजन की जीत पर बधाई दी। मंडल किसान मोर्चा अध्यक्ष ज्ञान ठाकुर ने किसान मोर्चा की लोकसभा चुनाव में मोर्चे की महत्वपूर्ण भूमिका की जानकारी रखी व एक स्वर में मोदी जी की जीत का आह्वान किया । जॉन प्रभारी रिंकू कुमार ने कहा कि जॉन में संगठन के सभी दायित्वान कार्यकर्ताओं के सहयोग से इस यात्रा को घर घर पहुचाया जाएगा। इस अवसर पर मंडल विस्तारक जय सिंह लगवाल, मंडल महामंत्री शक्ति राणा, संजीव कुमार, मंडल उपाध्यक्षा रीता ठाकुर, मंडल आईटी सयोजक संदीप ठाकुर, बूथ अध्यक्ष नानक चंद, मस्त राम, रमेश, बूथ पालक नागेंद्र, भाजयुमो उपाध्यक्ष मुकेश, भुवनेश्वर, अनुसूचित जनजाति मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष स्नेहरु राम सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।