राजीव बहल ब्यूरो मंडी
राजीव गांधी स्मारक राजकीय महाविद्यालय जोगिंद्र नगर का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आज कालेज प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया ।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो सुनीता सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।कालेज प्रबंधन समिति द्वारा उन्हें शाल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वन्दना से की गई।इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल रहे मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान मुख्य अतिथि ने 14 मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप भी प्रदान किए। इस अवसर पर प्राचार्य सुनीता सिंह ने कहा की बच्चों को अपने व्यक्तित्व विकास पर बल देना चाहिए।उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ साथ कालेज में आयोजित होने वाली सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियों में भी बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया।
इस से पहले वरिष्ठ प्रो प्रकाश चन्द ने मुख्य अतिथि प्राचार्या सुनीता सिंह का स्वागत किया और कालेज की 2023-2024 सत्र की गतिविधियों का विस्तृत विवरण दिया।
कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
प्राचार्या प्रो सुनीता सिंह ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहना चाहिए और खेलकूद के साथ पढ़ाई में ध्यान दें। कालेज के समस्त प्रोफेसर व समस्त स्टाफ का धन्यवाद किया और कालेज के विजेता छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रो प्रकाश चन्द, धर्मवीर सिंह, दीपक मोहन,ओ पी कपूर, प्रो दिनेश, प्रो विधू, प्रो श्रवण, प्रो नवीन, प्रो आरती, प्रो विमला, प्रो कौमुदी, प्रो परनीता, कार्यालय सुपरिटेंडेंट ग्रेड 1 होशीयार सिंह , ग्रेड 2 नागेश्वर पाल व अन्य टीचिंग व नान टीचिंग स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।