बल्ह से वीरेन्द्र ठाकुर :- मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तेज तरार प्रवक्ता और ब्रांड फायर कांग्रेसी नेता एन के पंड़ित ने मीडिया को जारी व्यान में कहा कि जैसे ही सुखू सरकार ने एक और गारंटी पूरी करते हुए हिमाचल में महिलाओं को 1500 रूपये देने कि घोषणा हुई ठीक उसी समय घोषणा होते ही प्रदेश कि महिलायें गद गद हो गयी और सुखू सरकार का आभार प्रकट किया। हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री सुखू के इस मास्टर स्ट्रोक के तीर से भाजपा बुरी तरह घायल हो गयी है और नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर सुखू के मास्टर स्ट्रोक तीर से ऐसे तड़फ रहे है जैसे बिना पानी के मछली तड़फती है अब जय राम ठाकुर को कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है कि आगे क्या करें।
एन के पंड़ित ने केन्द्र सरकार द्वारा बागी विधायकों को वाई प्लस सिक्योरिटी देने पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा बीजेपी बताएं कि वो हेलीकॉप्टर और वाई प्लस सिक्योरिटी, होटल का खर्चा और उन बागी विधायकों को क्यों सरंक्षण दे रही है इस से स्पष्ट होता है कि बागी विधायक बीजेपी की गोदी में क्यों बैठे है। पंड़ित ने विधानसभा स्पीकर के फैसले का पूरी तरह समर्थन करते हुए कांग्रेस हाईकमान से मांग की है कि इन बागी विधायकों को तुरंत कांग्रेस पार्टी से भी बाहर कर दे हिमाचल की जनता यही चाहती है।
बागी विधायकों और बीजेपी पर चुटकी लेते हुए तेज तरार ब्रांड फायर कांग्रेस नेता एन के पंड़ित ने पहाड़ी भाषा में शब्दों की बौछार करते हुए कहा कि ” चोर नाती चोर बाराती चोर ब्याने आये अच्छा कित्या नाईयें – परोतें चोरां ने चोर मिलाये “
मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एन के पंड़ित ने महिलाओं को 1500 रूपये देने पर हिमाचल की लाखों महिलाओं की ओर से मुख्यमन्त्री सुखू का आभार प्रकट करते हुए अपनी ही सरकार से एक और गारंटी 300 यूनिट फ्री विजली देने की भी जोरदार माँग कर दी और एन के पंड़ित ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री सुखू, प्रियंका गाँधी वाड्रा, राहुल गाँधी, अलका लांबा अध्यक्ष राष्ट्रिय महिला अध्यक्ष सहित कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष खड़गे जी को भी पत्र लिखकर महिलाओं को 1500 रूपये तथा 300 यूनिट फ्री विजली गारंटी कि माँग लोकसभा चुनाव से पहले पूरी करने कि जोरदार मांग कर दी है अब देखना है कि सुख की सरकार कब ये मांग पूरी करती है पंड़ित ने कहा कि हिमाचल के लाखों वोटरों को बेसब्री से इन गारंटियों का इंतजार है।