Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

महाविद्यालय रिवालसर में नए वोटर को जागरूक करने हेतु कैंपस एंबेसडर का चुनाव किया गया

विरेन्द्र ठाकुर( बल्ह) :- राजकीय डिग्री महाविद्यालय रिवालसर की ‘इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब’ (चुनावी साक्षरता क्लब) द्वारा नए वोटर को जागरूक करने हेतु कैंपस एंबेसडर का चुनाव किया । जिसमें बी.ए. तृतीय वर्ष की दीक्षा शर्मा व बी.ए. तृतीय वर्ष के रितिक ठाकुर को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया । ईएलसी क्लब के नोडल अधिकारी डॉ ओ.पी. ठाकुर ने महाविद्यालय के 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले विद्यार्थियों को वोटर कार्ड बनाने की प्रक्रिया व मज़बूत लोकतन्त्र हेतु वोट के महत्व पर ज्ञानवर्धक जानकारी दी । इस उपलक्ष्य पर डॉ ब्रजनंदन, प्रो अंजलि परमार व प्रो. कुलदीप कुमार भी मौजूद रहे ।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *