वीरेंदर ठाकुर (संवाददाता)
बल्ह: हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति की तरह से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन नेरचौक में किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी बल्ह श्री पुरषोत्तम जी व कार्यक्रम की अध्यक्षा श्रीमती सुमन चौधरी द्वारा की गई इस वर्ष हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा नशा मुक्ति को अभियानों में शामिल रखा है जिसके ऊपर श्री एनआर ठाकुर जी सेवानिवृत स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी द्वारा नशे के उपर महिलाओं को जागरूक किया नशा कितने प्रकार का है नशे कि शुरुआत कैसे होती है और किस तरह से प्रभाव करता है व इसी मुद्दे पर थाना प्रभारी बल्ह श्री पुरषोत्तम जी ने नशे के दुष्प्रभाव पर विस्तृत प्रकाश डाला ल
इस अवसर पर श्रीमती सुनीता विष्ट राज्य सहकारी सचिव द्वारा महिला मुद्दों व अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के परिपेक्ष में जागरूक किया हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति के राज्य सचिव श्री सत्यवान पुंडीर द्वारा नशा मुक्ति अभियान को समिति द्वारा किस तरह से आम जन मानस के बीच में किस तरह ले जाना है
पर प्रकाश डाला। इस मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जोगिंदर वालिया जिला अध्यक्ष ललित शर्मा जसवंत कौर कांता शर्मा नन्द लाल शर्मा तिलक चन्द, विनय कुमारी देवेंद्र मीना हेम लता भावना दया चंपा रीता अंजना चंचल तारा इत्यादि जोन स्तर व पंचायत स्तरीय समिति कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दी गई व इस कार्यक्रम में विकास खंड बल्ह की 15 पंचायतों व गोहर, सदर, सुंदरनगर खंड की महिलाओं ने भाग लिया