पवन देवगन ठाकुर (मुख्य सम्पादक)
सुंदरनगर, 16 मार्च :
सहायक निर्वाचन अधिकारी गिरीश समरा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के तहत सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इस कड़ी में स्वीप टीम द्वारा पैराडाइज पब्लिक स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
विद्यालय के छात्रों द्वारा पेंटिंग, नारा लेखन व रैली निकालकर जनमानस को अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया गया। साथ ही बच्चों को अपने परिवारजनों को बहुमूल्य मत के प्रयोग के लिए प्रेरित करने को कहा। गिरीश समरा ने बताया गया कि लोकतंत्र के महापर्व में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करना स्वीप टीम का मुख्य उद्देश्य है।
इस दौरान पैराडाइज पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य प्रकाश, जयसिंह, काउंसलर धर्मेंद्रा शर्मा, स्वीप टीम से देवेंद्र कुमार, दिनेश सिंह, प्रवीण शर्मा, दिनेश शर्मा, रजनीश गौतम, नैना, भीमा व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
स्कूली बच्चों के माध्यम से मतदान के लिए किया गया जागरूक

