पवन देवगन ठाकुर (मुख्य सम्पादक)
सुंदरनगर,18 मार्च :
राज्यस्तरीय नलवाड़ व देवता मेला सुन्दरनगर के आयोजन के लिए सुकेत टैक्सी ऑपरेटर यूनियन सुंदरनगर ने 15 हजार रुपये की नकद राशि देकर सहयोग किया। यह सहयोग राशि एसडीएम सुंदरनगर गिरीश समरा को टेक्सी यूनियन के प्रधान पीताम्बर लाल शर्मा उर्फ पालू ने दी। टेक्सी यूनियन प्रधान ने बताया कि सुन्दरनगर का ऐतिहासिक राज्य स्तरीय नलवाड़ एवं देवता मेला हमारी लोक संस्कृति एवं धरोहर है। यह मेला देव मिलन व आपसी भाईचारे एवं खुशी का प्रतीक है। इसे बड़ी ही धूमधाम से हर वर्ष मनाया जाता जिसपर बड़ी धनराशि खर्च होती है। इसी लिए टेक्सी यूनियन सुन्दरनगर ने आपस मे कुछ धनराशि इक्कठा कर मेला कमेटी का थोड़ा सा सहयोग किया है। वहीं एसडीएम सुन्दरनगर गिरीश समरा ने सहयोग करने पर टेक्सी यूनियन का आभार जताया है। इस मौके पर यूनियन के पूर्व प्रधान तारा तुंगला सहित महासचिव विपिन कुमार व कोषाध्यक्ष जीत राम उपस्थित रहे।