पवन देवगन ठाकुर (मुख्य सम्पादक)
सुंदरनगर, 20 मार्च : राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला कमेटी ने मेले की लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पूरे विधि विधान एवं परंपरागत तरीके से सुंदरनगर का ऐतिहासिक नलवाड़ मेला 22 मार्च से 28 मार्च तक धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
मेला अध्यक्ष एवं एसडीएम सुंदरनगर गिरीश समरा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष मेले में लोगों के मनोरंजन के लिए 22 से 26 मार्च तक कुल 5 सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया गया है जिसमें लोकल कलाकारों के साथ-साथ हिमाचली व पंजाबी कलाकार दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे। उन्होंने बताया कि 22 मार्च की पहली सांस्कृतिक संध्या में असीम शर्मा, इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा व प्रसिद्ध पंजाबी गायक लखविंदर वडाली अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरेंगे। वहीं 23 मार्च दूसरी संध्या में हनी नेगी, सारेगामापा फेम ममता भारद्वाज व हिमाचली स्टार गायक विक्की चौहान दर्शकों को नचायेगें। इसी के साथ 24 मार्च को तीसरी संध्या में वॉइस ऑफ पंजाब विजेता गौरव कौंडल, अरिन अरोड़ा व अर्शप्रीत अरोड़ा तथा गुरलेज अख्तर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। वहीं 25 मार्च की चौथी संध्या में हेमंत शर्मा, सुनील मस्ती व नाटी किंग ठाकुर दास राठी मुख्य आकर्षण होंगे। इसी के साथ 26 मार्च की पांचवीं एवं अंतिम संध्या में अजय चौहान, गीता भारद्वाज, कुमार साहिल, व इंडियन आइडल फेम अंकुश भारद्वाज दर्शकों को झुमाएंगे।
एसडीएम गिरीश समरा ने बताया कि मेले में इनके अलावा अन्य प्रसिद्ध लोक गायको की प्रस्तुति, विभिन्न नृत्य विधाएं, बॉडी बिल्डिंग, प्रश्न प्रतियोगिता, कुश्ती, डॉग शो, पशु प्रदर्शनी सहित अन्य खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने समस्त जनता से आह्वान किया है कि यह हमारा अपना मेला है तथा इसमें जिम्मेदारी एवं आपसी सहयोग से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।