Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले में खेलकूद प्रतिभागियों पर होगी इनामों की धनवर्षा

पवन देवगन ठाकुर (मुख्य सम्पादक)

सुंदरनगर,19 मार्च :
22 से 28 मार्च तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला 2024 में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले के दौरान 22 मार्च से 26 मार्च 2024 जवाहर पार्क में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी जिसमें 23 और 24 मार्च को बालीवाल (पुरूष वर्ग), हैंड वाल (पुरूष वर्ग), वास्केट वाल(पुरुष वर्ग), खो-खो पुरूष वर्ग, 24 मार्च प्रातः 07 बजे राज्य स्तरीय क्रास कन्ट्री रेस महिला व पुरूष वर्ग , 24 और 25 मार्च को कबड्डी (पुरूष वर्ग व महिला वर्ग), टैनिस बॉल क्रिकेट (पुरूष), 25 और 26 मार्च को बाक्सिंग (पुरूष व महिला वर्ग), चैस, 26 मार्च को स्थानीय महिला व पुरूष वर्ग के लिए रस्सा कस्सी, म्युजिकल चेयर (महिला वर्ग), आंख बन्द करके घड़ा फोड़ (महिला वर्ग) और आठ साल तक के बच्चों के लिए फन गेम्स शामिल रहेगी।

उन्होंने बताया कि कबड्डी, वालीबाल, हैंडबॉल, बास्केटबॉल और खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एंट्री फीस 400 रुपए, टेनिस के लिए 800 रुपए, बॉक्सिंग के लिए 200, अंडर 12 और अंडर 16 चैस प्रतियोगिता के लिए 100 रुपए जबकि ओपन चैस प्रतियोगिता के लिए 200 रुपए एंट्री फीस ली जाएगी।
डीएसपी ने बताया कि कबड्डी, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, खो-खो और टेनिस बॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को ईनाम के रूप में 15000 रुपये, दूसरे स्थान के लिए 11000 रुपये प्रदान किए जाएंगे। वहीं बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए प्रथम पुरस्कार 2100 रुपए, द्वितीय 1100 रुपए, तृतीय 500 रुपए, चैस प्रतियोगिता अंडर 12 और अंडर 16 के लिए प्रथम पुरस्कार 3100, द्वितीय 2100 व 3 प्रोत्साहन पुरस्कार 500 रुपए प्रत्येक और चैस ओपन के लिए प्रथम 5100 द्वितीय 3100 और 3 प्रोत्साहन पुरस्कार 500 रुपए प्रत्येक को प्रदान किया जाएगा। साथ ही रस्सा कास्सी प्रतियोगिता के लिए प्रथम पुरस्कार 11000 रुपये, द्वितीय 9000 रुपए, म्यूजिकल चेयर के लिए प्रथम 500 रुपए, द्वितीय 300 रुपए, 8 साल तक के बच्चों के लिए फन गेम्स में प्रथम पुरस्कार 500 रुपए, द्वितीय 300 रुपए, आंख बंद करके घड़ा फोड़ प्रतियोगिता के विजेता को 500 रुपए पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। वहीं 15 वर्ष तक के बच्चों की क्रास कंट्री रेस में प्रथम पुरस्कार 3100 रुपए, द्वितीय 2100 रुपए, तृतीय 1100 रुपए व 3 प्रोत्साहन पुरस्कार 500 रुपए प्रत्येक को प्रदान किया जाएगा। पुरुष वर्ग ओपन रेस में प्रथम 5100, द्वितीय 4100, तृतीय 3100 व 3 प्रोत्साहन पुरस्कार प्रत्येक 500 रुपए प्रदान किया जाएगा, क्रास कंट्री रेस 40 वर्ष से ऊपर की आयु के पुरुष वर्ग और महिला ओपन वर्ग के लिए प्रथम 4100, द्वितीय 3100 तृतीय 2100 व 3 प्रोत्साहन पुरस्कार 500 रुपए प्रत्येक को प्रदान किया जाएगा।
डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि सभी प्रतिभागी अपनी एंट्री फीस कार्यालय उप मंडलीय पुलिस अधिकारी सुंदरनगर में जमा करवा सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए पुलिस थाना सुंदरनगर दूरभाष 01907266682, 01907266 229 या 9418338000 पर संपर्क कर सकते हैं।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *