पवन देवगन ठाकुर (मुख्य सम्पादक)
सुन्दरनगर,25 मार्च : 13 अप्रैल से शुरू होने जा रहे राज्य स्तरीय सुकेत देवता मेला के सफल आयोजन के लिए आज मेला मैदान में अध्य्क्ष डॉ. अभिषेक सोनी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें मेले के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।
बैठक में सब कमेटीयों का गठन भी किया गया जिसमें शोभायात्रा व्यवस्था की जिम्मेदारी जयराम सचिव की अध्यक्षता में श्याम लाल, तिलकराज, रामदास, युधिष्ठिर सदस्यों को दी गई। मेला मैदान में (पंडाल) बैठने की व्यवस्था की जिम्मेदारी देवकीनंदन उपप्रधान की अध्यक्षता में
कर्म सिंह, नानकचंद, रमेश, रुपलाल सदस्यों को दी गई।
कार्यक्रम आयोजित की जिम्मेदारी रोशन लाल की अध्यक्षता में उमेश भारद्वाज, कर्म सिंह, तिलक राज सदस्यों को दी गई तथा भोजन एवं जलपान की व्यवस्था की जिम्मेदारी अध्यक्ष प्रेम की अध्यक्षता में रुपलाल, नानकचंद सदस्यों को दी गई। वहीं सदस्यता शुल्क की जिम्मेदारी कोषाध्यक्ष खजाना राम, तिलक राज, देवकीनंदन, कर्म सिंह, नागणू सदस्यों को दी गई। इसी के साथ पिछले वर्ष प्रतियोगितायों में की गई सम्मान राशि में कटौती को पुनः उसी स्तर से बढ़ोतरी कर दिया जाए। यात्रा भत्ता की मांग पुनः इस बार एक बार भी से विषेश रूप से प्रदान करने के लिए रखी गई।
वहीं मेला में पंजीकरण हेतु नए देवी देवताओं का निर्णय उपमंडल अधिकारी करेंगे आदि विषय सर्व सहम्मति से पारित किए गए। डॉ अभिषेक सोनी ने बताया की बैठक में सर्वसम्मति से पारित प्रस्तावों तथा सुझावों को उपमंडल अधिकारी सुन्दर नगर के समक्ष रखा जाएगा।
बैठक में सचिव जयराम, उपप्रधान देवकीनंदन, कोषाध्यक्ष खजाना राम, सदस्य रामदास, श्यामलाल, रोशन लाल, तिलक राज, प्रेम, युधिष्ठिर, नानकचंद, रमेश कुमार, कर्म सिंह, उमेश भारद्वाज, नागणू,रुपलाल आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।