पवन देवगन ठाकुर (मुख्य सम्पादक)
सुंदरनगर, 25 मार्च 2024
सुंदरनगर में नलवाड़ मेले के दौरान राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन मुख्यातिथि ईशानी शर्मा जेएमएफसी जुडिशल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास सुंदरनगर द्वारा किया गया जिनके साथ नानक चंद व किशोरी लाल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

प्रतियोगिता में अंडर 12 वर्ग में 26 प्रतिभागी, अंडर 16 ओपन में 33 प्रतिभागी व सीनियर ओपन में 25 प्रतिभागियों ने अपने नाम दिए थे जो कि इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे।
मुख्य अतिथि ईशानी शर्मा ने सभी शतरंज प्रेमियों को इस गेम को एक प्रतिस्पर्धा के रूप में ना लेकर इसे वास्तविक जीवन में अपनाने का आग्रह किया व सभी शतरंज खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता को सुचारू रूप से चलने के लिए राजकुमार शर्मा, हंसराज ठाकुर, प्रवीण शर्मा, नैना देवी, अरविंद कुमार अपनी सेवाएं दे रही हैं।

इस प्रतियोगिता के दो राउंड 25 मार्च को सम्पन्न हुए और तीन राउंड 26 मार्च को सुबह 9:00 बजे 11:30 बजे, 2:00 बजे होंगे। प्रतियोगिता का समापन 26 मार्च को लगभग 4:00 बजे होगा।


