राजीव बहल,ब्यूरो मंडी
जोगिन्दर नगर, 01 अप्रैल : राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर के अवसर पर मतदान व मतदाता जागरूकता पर आधारित स्कूल व कॉलेज विद्यार्थियों के लिए पेंटिंग व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता के स्कूल वर्ग में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दर नगर की सृष्टि पहले, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गलू की रिशीता दूसरे तथा डीएवी स्कूल जोगिन्दर नगर के अभिनव शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के कॉलेज वर्ग में राजकीय महाविद्यालय जोगिन्दर नगर की मोनिका पहले, जोगिन्दर नगर कॉलेज की ही दीक्षा दूसरे तथा आईटीआई जोगिन्दर नगर की शब्बू तीसरे स्थान पर रहीं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के संयोजक डॉ. सुनील ठाकुर ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता के स्कूल वर्ग में राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोगिन्दर नगर पहले, मांउट मौर्य स्कूल दूसरे तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गलू तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि मेला समिति की ओर से पेंटिंग व रंगोली प्रतियोगिता में पहले तीन स्थान प्राप्त करने वालों को नकद पुरस्कार प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा।