कंगना ने कहा धर्मयुद्ध का समय आ गया है और हमें इस धर्म युद्ध में हिस्सा लेना है
पवन देवगन ठाकुर
नेरचौक,02 अप्रैल : भाजपा बल्ह मंडल की परिचय बैठक का आयोजन नेरचौक में हुआ। जिसमे भाजपा की मंडी संसदीय क्षेत्र की उम्मीदवार कंगना रणोत मुख्यातिथि रही। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कंगना का जोरदार स्वागत किया। बल्ह के विधायक इन्द्र सिंह गांधी द्वारा कंगना रानौत का शाल व टोपी पहनाकर सम्मान किया। बल्ह पदाधकारियों के संबोधन के बाद कंगना रनौत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। सबके नाम पढ़ते हुए वह कागज पर लिखा अपना नाम भी पढ़ने लगी तो अटक गई और हंसते हुए बोली “सोचो राहुल गांधी किस स्थिति से गुजरते होंगे और उन्हे कैसी कैसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता होगा, ऐसा ही होता है जब चिट पढ़कर बोला जाता है”। कंगना की इस बात पर कार्यक्रम हॉल ठहाकों से गूंज गया। कंगना ने कहा कि अब धर्मयुद्ध का समय आ गया है तथा हमें इस धर्म युद्ध में हिस्सा लेना है। उन्होंने कहा कि एक तरफ वह गठबंधन है जिसमे कोई भी व्यक्ति सही नहीं है, जिसमे कोई किसी घोटाले में संलिप्त न हो।
उस गठबंधन का नाम इंडिया गठबंधन है। कांग्रेस के प्रधानमंत्री कहते थे कि मैं जनता के को एक रुपया भेजता हूं तो उसके पच्चीस पैसे विकास में लगते हैं और एक तरफ हमारे प्रधानमंत्री मोदी हैं जैसे ही उन्होंने सत्ता संभाली है वे सीधे सारा पैसा गरीब के खाते में भेजते हैं और एक पैसा भी इधर उधर नहीं होता। मोदी जी स्वयं को प्रधान सेवक कहते हैं तो मैं भी सेवा करने के लिए ही राजनीती में आई हूं। कंगना ने कहा कि कुछ लोग मुझे कहते हैं कि मैं बाहर से हूं। उनको कहना चाहती हूं कि मेरा तो घर ही मंडी में है और मनाली में भी है। जो मुझे बाहर की कहते हैं वे स्वयं रामपुर रहते हैं और वे खुद मंडी में आकर घर बनाकर सेवा क्यों नहीं करते।
राहुल गांधी भी घर के बजाय वायनाड से चुनाव लडने जाते हैं। कंगना ने कहा कि आज राजनीति में नए लोगों को मौका अगर भारतीय जनता पार्टी दे रही है तो इससे ही कांग्रेसी घबरा गए हैं। आज परिवारवाद से बाहर निकलकर नए लोगों को चुनने का समय आ गया है ताकि वे आपकी सेवा कर सके। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जिस प्रकार से महिलाओं को सम्मान देकर 33 प्रतिशत आरक्षण मातृ शक्ति वंदन बिल पास करवाकर दे रहे हैं उसी का परिणाम है कि आज गांव से संबंध रखने वाली कंगना रनौत जैसी आपकी बेटी को भाजपा का ये मंच मिला है।
कंगना रनौत ने कहा है कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को प्रधान सेवक बताते हुए देश की जनता की सेवा करते हैं उसी तरह मैं भी मंडी संसदीय क्षेत्र के सेवक के रूप में कार्य करते हुए यहां की जनता की सेवा करने आई हूं। कंगना ने कहा कि मंडी में उनका कार्यालय होगा और एक सरकारी कर्मचारी और सेवक की तरह वह मंडी के लोगों की सेवा करेंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की मंडी की बेटियों के प्रति किस प्रकार की सोच है, उसका जीता जागता सबूत उन्होंने दे दिया है। कांग्रेस ने देश का कबाड़ा करके रख दिया था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस देश की बागडोर संभालने के बाद आज इसे विकास के पथ पर अग्रणी बनाया है। मोदी जी ने सबसे पहले महिलाओं के पचास करोड़ खाते खोलकर उनका स्वाभिमान बढ़ाया। जिस देश में शौचालय की बात करने से नेता झिझकते थे वहां करोड़ों इज्जतघर बनाकर दिए। आयुष्मान भारत योजना लाकर लोगों को मुफ़्त इलाज की सुविधा दिलाई। गरीबों का पैसा डकारने वाले लोग अब वोट की खातिर झूठी घोषणाएं और गारंटियां देने लगे हैं। हमें अपने लोगों को इनके छल से बचाना होगा।