अंशुमन मल्होत्रा
गोहर,04 अप्रैल : चार अप्रैल 1905 के दौरान कांगड़ा में आए भूकंप के दौरान हुई त्रासदी की वर्षगांठ व इस तरह की प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए उपमंडल गोहर के सभी सरकारी संस्थाओं उपमंडल अधिकारी नागरिक कार्यालय, पुलिस थाना कार्यालय, खंड विकास अधिकारी कार्यालय, नागरिक चिकित्सालय व सभी शैक्षणिक संस्थान में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट ने कहा कि इस तरह की आपदा की स्थिति में निपटने के लिए व आपदा की स्थिति में नुकसान को काम करने के लिए उपमंडल स्तर पर सभी सरकारी संस्थानों में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया ताकि इस तरह की आपदा के दौरान प्रशासन के द्वारा प्लान के हिसाब से कार्य किया जा सके और संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों को किस तरीके से आपदा की स्थिति से निपटाना है और आपदा से हुए जान माल की क्षति को किस तरह से कम से कम किया जा सके,उसका भी अभ्यास हो सके। इस तरह के आयोजनों का उद्देश्य प्राकृतिक आपदा एवं जोखिम के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाना व आपदाओं से निपटने का सबसे महत्वपूर्ण तरीका है ।