पुलिस ने विधायक विनोद के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कलंदरा तैयार कर कोर्ट को किया प्रेषित
पवन देवगन ठाकुर
सुंदरनगर : पिछले दिनों आईटीबीपी अधिकारी के सम्मान में उनकी अंतेष्टि के दौरान नाचन विधायक विनोद कुमार की एक पुलिस अधिकारी से कहा सुनी हो गई। मामला इतना बड़ गया कि विधायक महोदय ने भी अधिकारी को खरी खरी सुना दी। जिसे पुलिस विभाग ने मान प्रतिष्ठा का मुद्दा बना लिया। मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा तो सबंधित अधिकारी को तलब कर मामले की रिपोर्ट ली गई। आखिर पुलिस ने विधायक महोदय के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, पुलिस कर्मियों को धमकाने, पुलिस की मान प्रतिष्ठा को हानि पहुंचाने के लिए विभिन्न धाराओं के तहत कलंदरा तैयार कर धनोटु थाना में मामला दर्ज कर लिया। वही अब पुलिस ने मामले पर आगामी कार्यवाही करते हुए इसे माननीय न्यायलय को प्रेषित कर आगामी कार्यवाही की अनुमति मांगी है। पुख्ता जानकारी अनुसार पुलिस द्वारा उक्त मामले को ज्यादा स्ट्रांग बनाने के लिए विधायक से सबंधित पूर्व मामलों का भी जिक्र किया गया है जिसमें एचएएस अधिकारी स्मृतिका नेगी से हुई कहा सुनी वाली घटना को भी उल्लेखित किया गया है। मामले पर धनोटु थाना प्रभारी गगन रनायक ने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इंकार करते हुए कहा कि मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में है तथा वही मामले पर जानकारी व पुष्टि देगें।

वही इस संबंध में मीडिया कर्मियों द्वारा नाचन विधायक विनोद कुमार से बात की गई तो उन्होंने अपने खिलाफ आईपीसी 186,189 और 500 की पुष्टि करते हुए कहा कि वह अभी कहीं व्यस्त हैं तथा बाद में विस्तार से मामले पर बात करेंगे। वही इस संबंध में डीएसपी सुन्दरनगर भारत भूषण से सपर्क साधा गया तो उन्होंने आदर्श आचार सहिंता का हवाला देते हुए फिलहाल मामले पर कुछ भी कहने से मना कर दिया है।

