पलाहोटा में शहीद भरत का बलिदान दिवस मनाते हुए लोगों ने की मांग
पवन देवगन ठाकुर
सुन्दरनगर,11 अप्रैल : उपमंडल
सुंदरनगर की ग्राम पंचायत पलाहोटा में शहीद हवलदार भरत राम का बलिदान दिवस भुवनेश्वर, प्रधान ग्राम पंचायत पलाहोटा की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर सी.आर.पी. एफ. की ओर से सब इन्सपेक्टर नेत्र सिंह ने शहीद की प्रतिमा पर फूल भेंट कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर शहीद की पत्नी गीता देवी को शाल भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान शहीद के बलिदान को याद किया गया। वहीं इस दौरान यहां के लोगों व स्थानिय पाठशाला के प्रधानाचार्य धनी राम व समस्त स्टाफ तथा पंचायत के प्रधान, उपप्रधान सहित शहीद के माता-पिता ने भी नम आंखों से देश पर कुर्बान पुत्र को श्रद्धांजली दी। इस अवसर पर प्रधान सहित स्थानीय लोगों व शहीद भरत राम के माता-पिता हरदेव सिंह व स्थानीय लोगों ने स्थानीय पाठशाला का नाम बदल कर शहीद भरत राम के नाम पर रखा जाने की मांग की।

