Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

जानिये चमकीला सिंह की पुरी कहानी, शुरु से अंत तक

“अश्लीलता तो सबके अंदर होती है सब मर्द औरतों के बारे में लगभग एक जैसा सोचते है बस फर्क इतना है कि चमकीला कह देता है अपने गानों में और बाकी लोग नही कह पाते”

एक बुजुर्ग औरत के मुंह के से ये कहलवा कर चमकीला की सारी जिंदगी बयां कर दी इम्तियाज अली ने..!

जावेद अख्तर के गानों की दुनिया कभी भी चमकीला के गानों की दुनिया को नही समझ पाएगी…!!

जो शक्स एक फिल्म के टाइटल को लेकर आशंकित हो कि कही ये द्विअर्थी तो नही

जो करण जोहर की पहली फिल्म “कुछ कुछ होता है” के गाने लिखने से सिर्फ इसलिए मना कर दिया कि कही ये फिल्म अश्लील ना हो

और जिसे सरकाई लो खटिया समाज के लिए घातक लगता

तो वो भला चमकीला के गानों को कैसे हजम कर सकते है..??

सरकाई लो खटिया तो उसके सामने बच्चा सांग है..!;

चमकीला ने बचपन में वही सब देखा कोई लड़की किसी लड़के के साथ खेतो में गई

कोई किसी लड़की को छुपकर नहाते हुए देख रहा है

चमकीला ने अपने समाज के आसपास वही सब देखा और उसको वो अपने गानों में पिरो दिया..!!

क्योंकि वो जान चुका था लोग इसी तरह के गानों को पसंद कर रहे है

अगर ना कर रहे होते तो वो भला चलते..??

लेकिन वो खूब चले और चमकीला स्टार गायक बन गया

ऐसा नही कि सिर्फ वही गा रहा था इस तरह के गाने

बाकी सिंगर्स भी गा रहे थे

लेकिन शोहरत नाम पैसा चमकीला के पास आया…!!

जब पैसा आया तो दुश्मन भी आए..!!

80 के दशक का पंजाब खालिस्तान मूवमेंट का पंजाब था,

गरीबी से निकल कर कोई वापस गरीब नही होना चाहता..

ये जो हम बकवास करते है ना

“दरिद्र नारायण” की

गरीबी को ग्लोरीफाई करने की जिसने इस मुल्क का तबियत से बेड़ागर्क किया सब किताबी बाते है

अमीरी ने गरीबी को बहलाने के लिये किताबो में लिख मारा

जिसे हम शास्त्र कहते है..!!

गरीबी एक कोढ़ है..!!

और कोई भी इस कोढ़ को सीने से नही लगाता कि हम दरिद्र नारायण है..!!

बाप नाराज होता है कि तू सिख होकर केश (बाल) कटवा आया.. बेटा बोलता नही सीधे नोटो की गड्डी बाप की जेब में रखकर बोलता है बापू हमारे हालात बदल जाएंगे मुझे गाने दे, अब तू शराब देसी नही विलायती पियेगा..!!

प्रोग्राम अरेंज करने वाले से जब चमकीला पैसा बढ़ाने को कहता है तो वो चमकीले को उसकी जात याद दिलाता है

और कहता है तू चमार हमारी बराबरी करेगा..??

चमकीला जात का चमार था पर था तो गायक

संगीत कहां जात देखती है..??

मोहम्मद रफी जात के नाई थे..

किसी ने कभी इस नजर से देखा..??

चमकीला जब अपने बल पर उठा तो बस उठता चला गया..!!

चमकीले की लाइफ में एक लड़की आई जिसके घरवाले उसे पैसे की मशीन समझते थे और कुंवारे गायकों से दूर रखते ताकि वो कही शादी कर उसके पास चली गई तो हमारा क्या होगा..?

पर शादी हो जाती है,

बाद में पता चलता है वो शादी शुदा है

दूसरी बीवी नाराज होती है

बाप पंचायत पहली बीवी सब नाराज होते है

पर चमकीले को मालूम है कि

मेरी जोड़ीदार अगर टूट गई

तो गायकी पर असर पड़ेगा

कैरियर पर असर पड़ेगा

और वो चाहती भी है मुझे,

नाराजी दूर कर लूंगा पहली बीवी की भी और दूसरी की भी..!!

चमकीला को खालिस्तानियों से धमकी मिलती है

उनकी चिट्ठी जिसके घर आ जाए समझो मौत उसके घर को खटखटा रही है

वो उनके नेताओ के पास जाता है माफी मांगता है और धार्मिक गाने लिखने और गाने का वादा करता है

और उसकी एल्बम हिट भी होती है

लेकिन महफिलों में फरमाइश उसके उन्ही गानों की होती है जिससे उसकी शोहरत मिली

चमकीला सुनने वाले लोगो का नौकर था उनकी बात टाल नही पाया और गाने लगा वही गाने…!!

नतीजन ;

मार दिया गया उसको और उसकी गर्भवती बीवी को भी..!!

चमकीला अपनी शोहरत के कारण ही मारा गया और उसे बचाने कोई नही आया कोई FIR नही लिखी गई

पुलिस उसे आतंकियों का करीबी बताती थी

और आतंकी उसे अश्लील गाने गाने वाला समाज और धर्म का दुश्मन

मीडिया भी उसका बैरी

कहां बचता चमकीला..??

उसके साथी गायक भी चाहते कि मर जाए ये..!!

जारी है..!!

#himachalpradeshlivenews

#chamkilamovie

#chamlika

#diljitdosanjh

#netflixmovies

#ParineetiChopra

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *