राजीव बहल ब्यूरो मंडी
जोगिंदर नगर उपमंडल के अंतर्गत 60 मेगावाट क्षमता के बस्सी पॉवर हाउस के पेन स्ट्रोक पर भूस्खलन के कारण खतरे के बादल छाए हुए हैं जिस कारण आर ई बस्सी पॉवर हाउस अरुण धीमान ने एहतियात के तौर पर विद्युत उत्पादन बंद करने के आदेश जारी किए हैं।
आपको बता दें कि जोगिंदर नगर उपमंडल के नेर घरवासड़ा पंचायत के कुंडनी गांव में आज सुबह भयंकर भूस्खलन हुआ था जिसमें दो घरों को भरी नुकसान भी हुआ था।जिस स्थान पर भूस्खलन हुआ था वहीं पर लगभग एक किलो मीटर लंबी पेन स्ट्रोक गुजरती है।जिस कारण पेन स्ट्रोक पर खतरा बना हुआ है। इससे पहले एसडीएम जोगिंदर नगर कृष्ण कुमार शर्मा ने भी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायज़ा लिया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए।
जहां एक और पेन स्ट्रोक पर खतरा बना हुआ है वहीं बस्सी पॉवर हाउस का विद्युत उत्पादन बंद होने से सरकार को भी प्रतिदिन लाखों रुपए के राजस्व की मार भी झेलनी पड़ेगी।अगर आने वाले दिनों में भी बारिश अपना कहर यूहीं बरपाती रही तो छपरोट स्थित रेजॅरवायर को भी खतरा हो सकता है।