Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

बल्ह थाना प्रभारी पुरुषोत्तम धीमान ने थाने में किया माता की चौकी व भंडारे का आयोजन

मंडी पुलिस कप्तान साक्षी वर्मा ने कन्याओं की पूजा अर्चना कर यज्ञ में डाली पूर्ण आहुति

बल्ह पुलिस प्रभारी की इस नेक सामाजिक पहल की सभी जगह हो रही है खूब प्रशंसा

पवन देवगन ठाकुर

नेरचौक,16 अप्रैल : हिमाचल प्रदेश पुलिस के एक ऐसे दबंग एवं माता रानी में अटूट आस्था रखने वाले पुलिस इंस्पेक्टर पुरुषोत्तम धीमान की बल्ह की जनता खूब प्रशंसा कर रही है। कारण यह है कि बल्ह थाना प्रभारी पुरुषोत्तम धीमान अपने कुशल एवं निष्पक्ष कार्यशैली से जनता में काफी लोकप्रिय हैं। इसी के चलते मंगलवार को पावन नवरात्रों के अवसर पर दुर्गा अष्टमी के दिन उन्होंने बल्ह थाना परिसर में पूरे विधि विधान से नव निर्मित शिव वाटिका में शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा करवा कर, माता की चौकी सहित विशाल सार्वजनिक भंडारे का आयोजन करवाया, जिसमें बल्ह के सैकड़ों लोगों ने माता की चौकी में हाजिरी लगाकर भजन कीर्तन किया तथा मातारानी का आशीर्वाद लेकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

नवरात्रि के इस पावन अवसर पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में एस.पी. मंडी साक्षी वर्मा अपनी पूरी पुलिस टीम सहित बल्ह थाना पहुंची तथा कन्याओं की पूजा अर्चना कर भजन कीर्तन में शामिल हुई व हवन कुंड में पूर्ण आहुति डाली। एस.पी. मंडी ने बल्ह पुलिस टीम द्वारा की गई इस सामाजिक एवं धार्मिक आस्था से जुड़ी नेक पहल की प्रशंसा की तथा सभी को इस सफल कार्यक्रम की बधाई व शुभकामनाएं दी। एसपी मंडी साक्षी वर्मा के साथ एएसपी मंडी सागर चंद्र, आईपीएस प्रोबेशनरी गौरवजीत सिंह, डीएसपी बीबीएमबी मनोज जोशी सहित पुलिस के कई आला अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। वहीं थाना बल्ह में प्रोबेशनरी अफसर के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे आईपीएस गौरवजीत सिंह ने कहा कि इस आयोजन के जरिए हमारा यह प्रयास है कि हम लोगों के साथ एक अच्छा मजबूत सामाजिक रिश्ता बना सके तथा पुलिस जनता के साथ एक समन्वय बनाकर कार्य कर सकें, जिससे लोगों में एक अच्छा सामाजिक संदेश जाए।

इस मौके पर बल्ह थाना प्रभारी पुरुषोत्तम धीमान ने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य यही है कि जनता से पुलिस का अच्छा रिश्ता बना रहे तथा लोगों के बीच धार्मिक आस्था के साथ आपसी तालमेल भी कायम रहे। पुरुषोत्तम धीमान ने बताया कि उनकी शुरू से ही मातारानी के साथ अटूट आस्था रही है। उन्होंने ज्वालाजी थाने में 2019 में भी जनसहयोग से ऐसा ही बड़ा आयोजन करवाया था तथा वर्ष 2022 में मंडी सदर थाने में भी वे नवरात्रों के उपलक्ष पर माता की चौकी एवं विशाल भंडारे का आयोजन करवाने की पहल कर चुके हैं। थाना प्रभारी पुरुषोत्तम धीमान ने कहा कि इस पूरे आयोजन में उनकी पूरी बल्ह पुलिस टीम का व स्थानीय लोगों सहित बल्ह के प्रसिद्ध समाजसेवी जगदीश ठाकुर का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने इस आयोजन में अपना-अपना अहम योगदान देने के लिए सभी जनमानस का हार्दिक धन्यवाद किया है। वहीं बल्ह क्षेत्र में इस आयोजन की अच्छी खासी चर्चा भी हो रही है तथा लोग बल्ह थाना प्रभारी पुरुषोत्तम धीमान की इस जन आस्था के कार्य की खूब प्रशंसा भी कर रहे हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *