नगर परिषद के सफाई ठेकेदार की बेटी ने कड़ी मेहनत से हासिल की बड़ी कामयाबी
पवन देवगन ठाकुर
नेरचौक,16 अप्रैल :
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला की बल्ह घाटी के रत्ती से संबंध रखने वाली तरुणा कमल ने देश भर में हिमाचल का नाम रोशन किया है। इस बेटी ने यूपीएससी की परीक्षा पास करने पर कड़ी मेहनत को सफलता की सीढ़ी बताया। तरुणा कमल के पिता अनिल कुमार नगर परिषद नेरचौक में सफाई ठेकेदार का काम करते हैं। उनकी बेटी तरुणा कमल ने यूपीएससी की परीक्षा में 203वाँ स्थान हासिल किया है। तरुणा कमल ने बताया कि उन्होंने रत्ती स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल से बाहरवीं तक शिक्षा प्राप्त की थी। उसके बाद उन्होंने चौधरी श्रवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर से वेटरनरी डॉक्टर की परीक्षा पास की है। अब वह चंडीगढ़ में यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। तरुणा कमल ने बताया कि सफलता का एकमात्र रास्ता परिश्रम है। सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं है। तरुणा ने बताया कि कड़ी मेहनत से ही सफलता हासिल की जा सकती है। उसकी मेहनत रंग लाई तथा पहले ही अटेम्प्ट में उन्हें सफलता मिली है। बुधवार को वह अपने गांव पहुंच जाएगी। पिता अनिल कुमार व माता नोरमा देवी ने बताया की बेटी शुरू से ही पढ़ाई में व्यस्त रहती थी। उसे पढ़ाई के अलावा और किसी काम में रुचि नहीं थी। तरुणा कमल की एक और बहन यामिनी तथा भाई साहिल कमल वेटरिनरी मैं डिप्लोमा किए हुए हैं। तरुणा के घर में शुभकामनाएं व बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।