Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

मेरे लिए स्वर्ण समाज व अनुसूचित जाति के लोग हैं एक समान-नहीं हूं किसी एक जाति का प्रधान बोले रोशन

संवाददाता (रोहित कौशल)

बल्ह के उपमंडल की नई बनी ग्राम पंचायत लोहारडी के प्रधान रोशन बबलू पर सामान्य जाति को अनुसूचित जाति बताकर योजना के सरकारी धन का दुरुपयोग करने के आरोप लगे हैं। स्थानीय पंचायत निवासी शिकायतकर्ता तुलसीराम पुत्र रूप सिंह द्वारा एसपी मंडी को लिखे शिकायत पत्र के बाद पंचायत प्रधान लोहारडी के ऊपर केस भी दर्ज हो गया है। शिकायतकर्ता तुलसीराम ने कहा है कि प्रधान ने सरकारी योजना में एससी कॉम्पोनेंट के तहत झूठा जाति प्रमाण पत्र देकर घूरानू गांव में पानी का एक टैंक बनवाया है जबकि उस गांव में कोई भी परिवार अनुसूचित जाति का नहीं है। इस मामले को लेकर शिकायतकर्ता ने एसपी मंडी से कार्यवाही करने का निवेदन किया था जिस पर एसपी मंडी ने बल्ह थाना को केस दर्ज एवं जांच करने के आदेश दिए हैं।

वहीं लोहारडी ग्राम पंचायत प्रधान रोशन बबलू ने इस सारे मामले को राजनीतिक एवं बदले की भावना से प्रेरित बताया है। मीडिया से बात करते हुए रोशन बबलू ने कहा कि शिकायतकर्ता ने उनके खिलाफ प्रधान का चुनाव लड़ा था जिसमें शिकायतकर्ता की बुरी तरह से हार हुई थी। इस हार को शिकायतकर्ता तुलसीराम अभी तक पचा नहीं पाए हैं तथा उनके विरुद्ध कुछ ना कुछ षडयंत्र रचते रहते हैं। प्रधान रोशन बबलू ने कहा कि इससे पहले भी पंचायत के विकास कार्यों में शिकायतकर्ता तुलसीराम ने कई बार उन पर आरोप लगाए हैं व केस भी दर्ज करवाये हैं तथा जांच के बाद उन्हें हर बार मुंह की खानी पड़ी है। रोशन बबलू ने कहा कि हर क्षेत्र में दो से चार लोग ऐसे होते हैं जो कभी खुद तो कुछ अच्छा नहीं करते बल्कि दूसरे को भी कुछ अच्छा नहीं करने देते हैं। शिकायतकर्ता तुलसीराम भी उन्हीं लोगों के बीच में से एक हैं। लोहारडी पंचायत प्रधान रोशन बबलू ने कहा कि विभाग ने टैंक बनाकर सरकारी धन का दुरुपयोग नहीं बल्कि सदुपयोग किया है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा यह कार्य जनहित एवं लोगों के विकास के लिए हुआ है न कि प्रधान को निजी तौर पर इस कार्य से कोई लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि यह कार्य उस समय हुआ था जब दोनों पंचायते एक ही पंचायत थी जिसका नाम हल्यातर था व जिसके वे प्रधान थे। तब विभाग द्वारा इस टैंक से ऊपर के गाँव में रह रहे अनुसूचित परिवारों को पानी लिफ्ट करके पहुंचाया जाना था। लेकिन हल्यातर की दूसरी नई पंचायत लोहारडी बन गई जिसके वे मौजूदा प्रधान हैं और इस कार्य को उस समय बजट का प्रावधान न हो पाने से पानी लिफ्ट करवाने में देरी हो गई। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता तुलसीराम पंचायत में जातिवाद व सामाजिक भेदभाव फैलाने का कार्य कर रहे हैं जो किसी भी रूप में ठीक नहीं है। प्रधान ने कहा कि अगर उनके खिलाफ कोई केस दर्ज हुआ है तो वह प्रशासन एवं विभागीय जांच में पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा जारी किए गए प्रमाण पत्र अगर गलत होते हैं तो आगे विभागों के अधिकारी उनकी वेरिफिकेशन करके उनको रद्द क्यों नहीं करते। रोशन बबलू ने कहा कि पंचायत के विकास कार्यों के प्रति उनकी मंशा व इरादे जरा से भी गलत नहीं है तथा जनता के विकास एवं हित के लिए उन्हें विभागीय जांच या अन्य किसी भी कार्यवाही से गुजरा पड़े तो वह इसमें पूरा सहयोग करेगें।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *