राकेश जम्वाल ने कहा “आने वाले पांच वर्षों में भारत को विश्व के शीर्ष पर स्थापित करना है मोदी का लक्ष्य”
पवन देवगन ठाकुर
सुंदरनगर, 27 मई : लोकसभा चुनावों में बड़ी जीत के लक्ष्य को पूरा करने के लिए सुंदरनगर के विधायक और भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्वाल कड़ी मेहनत कर रहे हैं और लगातार जनसंपर्क में कंगना रनौत की जीत को सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं। सुंदरनगर के धारली, ध्वाल, कांगू, कांगरी, बोबर, नालनी, कलाहोड और डडोल में चुनावी जनसभाओं में उन्होंने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को विस्तृत रूप से जनता के सामने रखा वहीं पिछले दस वर्षों में देश में हुए बदलाव को भी जनता के साथ साझा किया। उन्होंने कहा की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से पूरे देश में सुरक्षा का वातावरण बना तो वहीं गरीब एवं वंचितों को प्रतिष्ठा मिली है जिन गरीबों, वंचितों को समाज पर केवल बोझ समझा जाता था। आज यही वंचित वर्ग नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल से जुड़ कर विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का अगला कार्यकाल देश के कायाकल्प का होगा और भारत विश्व के शीर्ष पर स्थापित होगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश की सता पर लगभग छः दशकों तक कब्जा किए रखा परंतु गरीब कल्याण और इस वर्ग के कल्याण को हमेशा ठंडे बस्ते में ही रखा परंतु वर्तमान मोदी सरकार ने हर योजना में गरीब, वंचित और महिलाओं को केंद्र में रखा है और सुनिश्चित किया कि इन योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ इन्हें मिले। जिसका उदाहरण यह है कि आज सरकार से मिलने वाली सभी प्रकार की आर्थिक सहायता सीधे लोगों के खाते में आती है, पूर्व की कांग्रेस सरकारों में इस सहायता का 90 प्रतिशत तो कांग्रेसी नेता ही हड़प लेते थे। किसान भाईयों को सालाना छः हजार रूपए सीधे किसानों को मिलते हैं और अब तक मोदी सरकार दो लाख करोड़ किसानों के खातों में दे चुकी है वो भी बिना किसी कमीशन के। उन्होंने कहा की ये क्रांतिकारी कदम हैं जिससे देश के हर वर्ग को भ्रष्टाचार जैसी बीमारी से मुक्ति मिली है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह हमेशा ही मंडी विरोधी रहे हैं और उन्होंने और उनकी माता ने कभी मंडी के हितों की आवाज नहीं उठाई। मंडी के सैंकड़ो संस्थान बंद कर दिए गए, मंडी में विश्वविद्यालय को बंद करने के प्रयास किए जा रहे हैं, मंडी में एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया, शिवधाम को बंद कर दिया गया परंतु इन्होंने एक शब्द तक नहीं कहा। उन्होंने कहा लगातार मंडी के साथ हो रहे भेदभाव का जवाब मंडी की जनता इस परिवार से आगामी लोकसभा चुनावों में लेगी और बड़ी जीत कंगना रनौत यहां से दर्ज करेगी।