रोहित कौशल
सुंदरनगर,16 जुलाई :
माँहूनाग मंदिर भलानाधार जय देवी में देवता के प्रकट उत्सव के अवसर पर 17 जुलाई बुधवार को विशाल जागरण का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सरगम म्यूजिकल ग्रुप के राजेश बबलू , कुसुम जस्सी, मनीष, सोनू और खेमू चौहान देवता का गुणगान करेंगे। वही वीरवार 18 जुलाई को मंदिर कमेटी और भक्त जनों के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
मंदिर कमेटी के प्रधान यादविंदर शर्मा ने जानकारी देते हुए सभी भक्तों से अपील की है कि इस धार्मिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर उपस्थिति दर्ज करवा कर देवता का आशीर्वाद लेकर पुण्य के भागीदार बने।