Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

बल्ह के मैरामसीत में जमीन के टुकड़े के लिए भाई ने ही कर दी भाई की हत्या

बल्ह पुलिस ने हिरासत में लेकर न्यायालय में किया पेश

पवन देवगन ठाकुर

नेरचौक,16 जुलाई : बल्ह में अपने ही भाई ने सगे भाई को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि भाई के साथ पुराना जमीनी विवाद भी था जिस कारण आए दिन लड़ाई झगड़ा होता रहता था।  सोमवार रात को दोनो एक दुकान में झगड़ गए जिसमें लेख राम की मौत हो गई। दुकानदार भीषम देव सपुत्र  चुन्नी लाल निवासी गांव कवालकोट डा. कोठी तहसील  बल्ह जिला मंडी ने पुलिस थाना बल्ह में शिकायत दर्ज करवाई है कि लेखराम पुत्र मुनी लाल गांव  मैरामसीत बल्ह जिला मण्डी  की राशन व सब्जी की दुकान मे बीड़ी लेने आया था।

उसी समय लेख राम के पीछे पीछे उसका भाई जगदीश कुमार पुत्र मुनी लाल निवासी  मैरामसीत बल्ह जिला मण्डी  जो कि नशे की हालत में था, दुकान में आया व दुकान मे रखे बैंच, टेवल व तराजू को उठाकर बाहर सड़क मे फैंका। जिसका विरोध लेख राम करने लगा तो जगदीश कुमार ने लेख राम के साथ मारपीट करके जमीन मे पटक दिया। शिकायतकर्ता का कहना है कि वह लेखराम को छुड़ाने लगा तो जगदीश कुमार ने लेख राम के सिर में पत्थर से वार कर दिया जिससे मौका पर इसके सिर से काफी खून निकला है। शिकायतकर्ता भीष्म के सिर पर भीं चोट लगी। लेख राम को मैडीकल कालेज नेरचौक उपचार हेतु ले गये थे। भीष्म देव को भी लेखराम का लड़का ही उपचार के लिये रती अस्पताल ले आया। लेख राम की मैडीकल कालेज मे उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी है। मृतक का पोस्टमार्टम लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में करवाने के बाद शव  को स्वजनों को सौंप दिया गया है तथा दोषी जगदीश कुमार को बल्ह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतक और दोषी दोनों सगे भाई हैं जिनका जमीनी विवाद चला आ रहा था।

मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि आरोपित व्यक्ति को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया है। जहां से तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है तथा मामले की उचित जांच की जा रही है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *