पूर्व विधायक सोहनलाल ठाकुर से मिला धन्यारा पंचायत का प्रतिनिधिमंडल
पवन देवगन ठाकुर
सुंदरनगर,24 अगस्त :
सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत धन्यारा से एक ग्रामीणों का प्रतिनिधिमंडल हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सोहनलाल ठाकुर से मिला। ग्रामीणों ने सोहनलाल ठाकुर के समक्ष नेरी पुल से बाढू तक सड़क निर्माण की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि धन्यारा पंचायत में सड़कों का पहुंचना पूर्व की कांग्रेस सरकार की देन है। पूर्व प्रधान किशोरी लाल ने कहा कि नेरी पुल का निर्माण भी पूर्व कांग्रेस सरकार में सुंदरनगर के विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव सोहनलाल ठाकुर की देन है। सोहन लाल ठाकुर ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस सड़क के निर्माण के लिए वन विभाग की अनुमति व डीपीआर के कार्य को जल्द ही पूरा किया जाएगा और ग्रामीणों की समस्या व मांग को जल्द पूरा किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व प्रधान किशोरी लाल, पूर्व सदस्य केशव रामराम, रमेश, चमारु राम और अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

