Breaking
Fri. Dec 5th, 2025

“एक शाम कलाकारों के नाम”आयोजित कार्यक्रम चंडीगढ़ में सम्मानित हुई अनेकों हस्तियां

“ऐसे आयोजनों से बढ़ता है कलाकार का मनोबल और आगे आता है छुपा हुआ टेलेंट” बोले अमित भाटिया

पवन देवगन ठाकुर

सुंदरनगर,06 सितम्बर :

कमल कुमार,एक्जोटिक मॉडल और फीट ऑफ फायर के सौजन्य से रयात एंड बहरा यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में हिमाचल, पंजाब व हरियाणा के सिंगर, मॉडल, डांसर, सोशल वर्कर, फिल्म प्रोड्यूसर, डायरेक्टर्स, कैमरामैन और कोरियोग्राफरज को सम्मानित किया गया। इस मौके पर एग्जॉटिक मॉडल के एमडी मोहित चौधरी, फ़ीट ऑफ़ फायर फाउंडेशन सुंदरनगर हिमाचल के सीएमडी अमित भाटिया मुख्य रूप से मौजूद रहे। इन्होंने सभी कलाकारों को सम्मानित किया और उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया। हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध गायक कलाकार अजय चौहान को नाट्ई स्टार का अवार्ड दिया गया और इसके साथ में एसी भारद्वाज को हिमाचली लोक नोट का अवार्ड दिया गया। इसी के साथ में कुमार साहिल, ठाकुर रघुवीर सिंह को बेस्ट स्टेज परफॉर्मर का अवार्ड दिया गया तो वहीं रजनी समता को बेस्ट एक्टर और इनफ्लुएंसर का अवार्ड दिया गया। सनी चौहान को बेस्ट डायरेक्टर और नरेश कुमार को बेस्ट अध्यापक और समाजसेवी अवॉर्ड से नवाजा गया। इसी के साथ द मोस्ट इमर्जिंग प्रोडक्शन हाउस ऑफ द ईयर अवार्ड कला रिकॉर्ड्स को दिया गया वहीं आराध्या को फेमस नाटी क्वीन का अवार्ड दिया गया।

फ़ीट ऑफ फायर के सीएमडी व यूथ आइकॉन अमित भाटिया ने बताया कि हम लोग समय समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते ही रहते हैं जिससे सम्मानित होने पर कलाकारों का मनोबल मजबूत होता है तथा ऐसे कार्यक्रमों के आयोजनों की वजह से छुपा हुआ टेलेंट भी दुनियां के सामने आता है। उन्होंने कहा कि हमारी यह मुहिम निरंतर जारी रहेगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *