अंशुमन मल्होत्रा ( सुंदरनगर)16 सितंबर : जिला मंडी के सुंदरनगर के बीएसएल सीनियर सकेंडरी स्कूल कॉलोनी में जिला स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता जिला मंडी तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष दर्शन ठाकुर ने की। इस प्रतियोगिता में अलग अलग आयु वर्ग जिसमें अंडर 18, अंडर 14, अंडर 17 और सीनियर वर्ग में लड़के और लडकियों की प्रतिस्पधाऐं करवाई गई। इस प्रतियोगिता में लगभग 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में लड़कों में एपी इवेंट्स के उत्कर्ष ने गोल्ड और दिव्यम ने सिल्वर मैडल हासिल किया। जबकि लडकियों में यशिका ने गोल्ड, शिशिका ने सिल्वर मैडल जीता। इस प्रतियोगिता मे अलग-अलग स्कूलों और ब्लाकों के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश तलवारबाजी संघ के अध्यक्ष शादी लाल गोस्वामी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की व आर्म स्कूल के एमडी विकास कपूर विशेष अतिथि को रूप में उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में रेफरी कन्हैया लाल और नैशनल खिलाड़ी आरती शर्मा ने प्रतियोगिता सफल आयोजन में अपना अहम योगदान दिया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश तलवारबाजी संघ के महासचिव अतुल ठाकुर, हर्षदीप शर्मा, रजनी शर्मा, रेनू कपूर, रक्षा, बृज चौहान, खेम राम ठाकुर और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।