Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

संजोली व मंडी में पुलिस ज्यादती के विरोध में सुंदरनगर व्यापारियों का बंद

संजोली व मंडी में पुलिस ज्यादती के विरोध में सुंदरनगर व्यापारियों का बंद

अवैध मस्जिदों,घुसपेठियो व प्रवासी कारोबारियों के विरोध में हिंदू संगठनों के आह्वान को व्यापारियों का समर्थन

पवन देवगन ठाकुर

सुंदरनगर,14 सितम्बर : शिमला के संजोली और मंडी में अवैध मस्जिद निर्माण के विरुद्ध में प्रदर्शन कर रहे लोगों के ऊपर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज व वाटर केनन इस्तेमाल किया गया। इसी के विरोध में हिंदूवादी संगठनों के प्रदेशव्यापी बंद के आह्वान का समर्थन करते हुए सुंदरनगर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने दोपहर तक दुकानें बंद रखी।

        सयुंक्त रूप से बीएसएल कॉलोनी कार्यकारी थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते सुंदरनगर व कॉलोनी व्यापार मंडल के सदस्य

वहीं बीबीएमबी कॉलोनी व्यापार मंडल और सुंदरनगर व्यापार मंडल, ब्राह्मण सभा, रोटरी क्लब, हिंदू जागरण मंच द्वारा डीजीपी को बीएसएल कॉलोनी थाना के कार्यकारी प्रभारी के माध्यम से ज्ञापन सौंप कर एक मांग पत्र प्रेषित किया। जिसमें बताया गया कि प्रदेश सहित सुंदरनगर में पिछले कुछ वर्षो से लगातार यूपी और अन्य दूसरे राज्यों से लोग आ रहे हैं और अवैध तौर पर यहां प्रवास कर रहे हैं। इनमें नाबालिग और कम उम्र के बच्चों की तादाद चिंताजनक है। इन लोगो को अनेक काम धंधों में धकेला जाता है और इनके दलाल, ठेकेदार इनसे बंधुआ मजदूरों की तरह काम ले रहे है। इनकी गतिविधियां भी संदेह के घेरे में है। सुबह सवेरे यह लोग बसों, निजी कारों व अपने दोपहिया वाहनों में सवार हो निकल जाते है और देर रात लोटते है।

सुंदरनगर मुख्य बस अड्डा पर पूर्ण बन्द का असर,एक भी दुकान नहीं खुली

अवैध कारोबारियों पर कसे नकेल

व्यापार मंडल कॉलोनी के प्रधान अश्वनी सैनी का आरोप है कि दूसरे राज्यों से नाबालिगों व अन्य लोगो को अवैध तौर पर ला कर नजदीकी क्षेत्रो में अवैध तौर किराए के कमरे में ठहराया जाता है और नाबालिग युवकों व अन्य से बंधुआ मजदूरी करवाई जाती है। वही अवैध रेहड़ी फड़ी, फेरीवालों, जीप व अन्य वाहनों पर माल बेचने वालो की तादाद रोज बढ़ रही है जो बिना रजिस्ट्रेशन, बिना लाइसेंस व जीएसटी अदा किए अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं जिससे दूसरे व्यापारियों को भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *