रोहित कौशल (सुन्दरनगर)23 सितंबर :व्यापार मंडल सुंदरनगर (रजि.) बुधबार 25 सितंबर को सुन्दरनगर के नागरिक चिकित्सालय मे सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक पूर्व मे रहे व्यापार मंडल के सचिव स्वर्गीय नवीन महाजन की स्मृति मे रक्त दान शिविर का आयोजन करेगा। शिविर का शुभारंभ उपमंडलाधिकारी सुंदरनगर गिरीश समरा करेंगे। इस मौके पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ स्थानीय व्यापारी भी इस पुनीत कार्य में सहयोग कर अपना रक्तदान करेंगे। व्यापार मंडल सुन्दरनगर के प्रधान प्रवीण अग्रवाल ने सभी व्यापारी भाइयों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या मे रक्तदान करें।
बता दें कि पिछले वर्ष सचिव स्वर्गीय नवीन महाजन जी मणीमहेश जाते हुए अचानक भगवान को प्यारे हुए थे। उनकी स्मृति मे व्यापार मंडल सुंदरनगर इस रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहा है