मौके पर ए.पी.एम.सी. मंडी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया सहित पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी भी विशेष रूप से रहे उपस्थित
पवन देवगन ठाकुर
बल्ह,27 अक्तूबर : रविवार को बल्ह विकास खंड की ग्राम पंचायत लुहाखर में 87 लाख 50 हजार की राशि से नवनिर्मित 90 फुट स्पेन ब्रिज का विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने के बाद उद्घाटन कर मुख्य संसदीय सचिव लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, संजय अवस्थी ने उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया।

यह पुल बरसात के दौरान खड्ड में पूरी तरह से बह गया था। लुहाखर की जनता ने पंचयात में पधारने पर सभी अतिथियों का ढोल व फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। इसके बाद सी.पी.एस. संजय अवस्थी ने लुहाखर पंचायत में ही 20 लाख 64 हजार रुपये की लागत से बने नए पशु औषधालय भवन का भी विधिवत रूप से उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया।

वहीं ग्राम पंचायत लुहाखर के युवा प्रधान टेकचंद ठाकुर ने मुख्य अतिथि सीपीएस संजय अवस्थी, एपीएमसी मंडी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया सहित मुख्यमंत्री सूक्खु, पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी व सभी विभागीय अधिकारियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर एपीएमसी अध्यक्ष संजीव गुलरिया, पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी, एस.डी.एम. बल्ह स्मृतिका नेगी, तहसील कल्याण अधिकारी बल्ह विक्रांत जग्गा सहित सभी विभागों के आला अधिकारी व स्थानीय जनता मौजूद रही।

