Breaking
Fri. Dec 5th, 2025

लंबे संघर्ष के बाद कपाही-लेदा सड़क को फोरलेन पर कनेक्टिविटी मिलने पर जनता हुई गदगद

कनेक्टिविटी के साथ साथ पुंग नौलखा फोरलेन पर बनेगें 2 बस स्टॉप व 2 ओवर फुट ब्रिज

जनता ने विधायक राकेश जम्वाल सहित नितिन गडकरी व एनएचएआई प्रबंधन का धन्यवाद

पवन देवगन ठाकुर
सुंदरनगर,17 अक्तूबर:
सुंदरनगर उपमंडल के पुंग नौलखा फोरलेन पर कपाही लेदा सड़क को कनेक्टिविटी मिलने पर स्थानीय जनता ने सुंदरनगर विधायक राकेश जम्वाल सहित केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं एनएचएआई प्रबंधन का आभार व्यक्त किया है। बताते चलें कि पिछले काफी समय से सुंदरनगर और बल्ह क्षेत्र की लगभग 25 से 30 पंचायत के लोग कपाही-लेदा-रिवालसर सड़क की फोरलेन पर कनेक्टिविटी चाहते थे जिस पर लगातार धरना प्रदर्शन भी किये जा रहे थे, तथा हिमाचल प्रदेश लाइव न्यूज़ ने भी बार बार यह मुद्दा प्रमुखता से उठाया था, लेकिन एनएचएआई प्रबंधन से मांग पर सहमति न बनने पर लगभग 25 से 30 पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल सुंदरनगर विधायक राकेश जमवाल से मिला था तथा उन्हें इस बारे में मांगपत्र सौंपा था।

 

वहीं सुंदरनगर विधायक ने दिल्ली जाकर इस जनहित के मामले की पूरी जानकारी केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को दी थी। उसके बाद नितिन गडकरी के ध्यान में मामला आने पर उन्होंने एनएचएआई प्रबंधन को इस कनेक्टिविटी के लिए आदेश दिए थे, जिस कारण आज जनता को यह सौगात मिली है। इस कनेक्टिविटी से ग्राम पंचायत कपाही, अरठी, लेदा, कठयाहूं, हल्यातर, दसेहड़ा, लोहारडी, कोठी, बरस्वान सहित तमाम रिवालसर क्षेत्र, जाहु क्षेत्र व ऊना तक की जनता लाभान्वित होगी।


वहीं सुंदरनगर विधायक राकेश जम्वाल ने इस कनेक्टिविटी के लिए जनता को बधाई देते हुए कहा कि वे जनता के सेवक हैं तथा उनको जनहित के लिए कुछ भी करना पड़े वे कभी पीछे नही हटेगें। उन्होंने कहा कि इस कनेक्टिविटी के साथ साथ जल्द ही जनता की मांग पर पुंग-नौलखा फोरलेन पर 2 बस स्टॉप व 2 ओवर फुट ब्रिज भी जल्द बनने जा रहे हैं जिसके लिए वे केंद्र से साढ़े छः करोड़ की धनराशि स्वीकृत करवाकर लाये हैं। राकेश जम्वाल ने कहा कि उनको जनता ने विश्वास करके विधायक बनाया है, इसलिए उनके लिए जनता एवं जनहित के कार्य सर्वोपरि हैं तथा जनता की सेवा करना ही उनका पहला कार्य एवं धर्म है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *