पवन देवगन ठाकुर
सुंदरनगर,08 नवंबर :
एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी की अध्यक्षता में राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर के सभागार में विधानसभा क्षेत्र के उच्च शैक्षणिक संस्थानों के समन्वयकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। एसडीएम अमर नेगी ने बताया कि एक जनवरी 2025 को अर्हता तिथि मानते हुए 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए 13 और 26 नवंबर को सुंदरनगर विधान सभा क्षेत्र के 14 उच्च शैक्षणिक संस्थानों में बीएलओ हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे। इन हेल्प डेस्क पर समन्वयकों और बूथ स्तर अधिकारियों के माध्यम से युवाओं को नाम दर्ज कराने में सहायता दी जाएगी। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज, जैसे आयु प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य होगा। बैठक के दौरान सभी समन्वयकों को बीएलओ एप, वोटर हेल्प लाइन एप और भारत निर्वाचन आयोग के वोटर सर्विस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करने का पूर्वाभ्यास भी करवाया गया। इस बैठक में सुनील कुमार नायब तहसीलदार (निर्वाचन), रजत बुशेहरी निर्वाचन कानूनगो, सुंदरनगर के 14 उच्च शैक्षणिक संस्थानों के समन्वयकों एवं बूथ स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।