जिला विकास अधिकारी ने बीडीओ सुंदरनगर को दिए जांच के आदेश
पवन देवगन ठाकुर
सुंदरनगर,11 नवम्बर :
सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत बीणा के प्रधान पर पंचायत के ही पूर्व सैनिक टेकचंद निवासी धंधराशी ने विकास कार्यों में धांधली के आरोप लगाए हैं। इस संबंध में टेकचंद ने मुख्यमंत्री,उपायुक्त सहित बीडीओ सुंदरनगर को शिकायत सौंपी है जिसके उपरांत जिला विकास अधिकारी ने बीडीओ सुंदरनगर को जांच के आदेश देकर रिपोर्ट तलब की है। शिकायत कर्ता टेकचंद ने आरोप लगाया है कि पंचायत प्रधान कर्मसिंह ने विकास कार्यों में धांधली करते हुए भूमि सुधार के कार्य में जिन लोगों के नाम बताए गए हैं उन लोगों ने वहां कार्य किया ही नहीं है। जबकि जिनकी भूमि में यह कार्य दर्शाया गया है धरातल में उनकी भूमि पर कोई काम हुआ ही नहीं है।
इसके अलावा एक ही परिवार के दो से तीन सदस्यों के नाम पर कार्यों की स्वीकृति हुई है जिनके नाम पर भूमि तक नहीं है, जबकि यह नियमों के विपरीत है। इसके अलावा एक ही कार्य पर तीन तीन लाख रुपए की राशि दो बार खर्च किया जाना दर्शाया गया है। एक ही कार्य पर दो बार राशि खर्च किए जाने में धांधली की गई है। केटल शेड व गाय शेड की राशि वितरण में भी घोटाले के आरोप टेकचंद ने पंचायत प्रधान पर लगाए हैं। इसके अलावा धंधराशी में एक रोड का निर्माण कार्य महज कागजों में दिखाया गया है जबकि धरातल पर कोई कार्य ही नहीं हुआ है। पंचायत प्रधान पर फ्लैश फ्लड की एक एक लाख रुपए की राशि अपने रिश्तेदारों को देने के आरोप है जिनके तहत धरातल पर कोई कार्य नहीं हुए हैं। शिकायतकर्ता ने कहा है कि उन्होंने इसको लेकर प्रधान से भी बात करनी चाही लेकिन उन्हें धमकाया गया। उन्होंने इन सारे मामलों की जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई है।
वहीं खंड विकास अधिकारी सुंदरनगर विवेक चौहान ने बताया कि धांधली की शिकायत मिली है तथा उच्च अधिकारियों द्वारा मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी गई है।बीडीओ सुंदरनगर ने कहा है बीणा पंचायत में पैसे गबन के आरोपों की जांच की जायेगी। इसको लेकर कमेटी का गठन किया जाएगा जो मामले की गहनता से निष्पक्ष जांच करेगी। जांच के उपरांत जो भी सामने आयेगा उसको लेकर रिपोर्ट प्रेषित कर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
वहीं पंचायत प्रधान कर्मसिंह ने कहा है कि उनके ऊपर लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं। जो भी अधिकारी जांच के लिए आएंगे उनका स्वागत है और जांच में पूरा सहयोग किया जाएगा। उसके उपरांत सच्चाई सामने आ जाएगी। आरोपों में जरा भी सच्चाई नहीं है।