सिरमौर जिला में मां के निधन के बाद उनकी बेटी ने भी संसार त्याग दिया है दरअसल एक बेटी अपनी मृत मां के अंतिम दर्शनों के लिए पहुंची थी। जैसे ही वह अपने मायके पहुंची तो वह माँ को कफ़न डालते वक्त अचानक बेसुध हो गई। हालांकि महिला को उपचार के लिए अस्पताल तो ले जाया गया लेकिन वहाँ उसकी मौत हो गई। घटना सिरमौर के शिलाई क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार शिलाई गांव की 40 वर्षीय शीला देवी की माता की मृत्यु हो गई थी। गत सोमवार को शीला देवी अपनी मृत माता के अंतिम दर्शन के लिए शिलाई से अपने मायके मिल्लाह गई थी।
बताया जा रहा है कि जैसे ही शीला अपनी मां के अंतिम दर्शनों के बाद उन्हें कफन डालने लगी, तभी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। परिजन उन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब तो ले गए लेकिन वहाँ चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।