Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

उम्र 68 वर्ष की,जज्बा 40 वर्ष का,राज्य स्तरीय एथलीट चैंपियनशिप में अमर सिंह खनौडिया ने जीते 3 गोल्ड मैडल।

धर्मपुर मंडी 13नवंबर, कहते हैं ना दिल में कुछ करने की तमन्ना हो तो उम्र भी उसमें बाधा नहीं बनती,यह कर दिखाया है जोगिंदर नगर उपमंडल के खेल प्रशिक्षक अमर सिंह खनौडिया ने।बता दें कि 45वीं हिमाचल प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 (MAFI) हिमाचल प्रदेश द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जिला बिलासपुर के कहलूर (लुहणू) स्टेडियम में 9 से 10 नवंबर तक आयोजित की गई। जिसका समापन बिलासपुर के विधायक त्रिलोक जमवाल ने किया तथा उनके कर कमलों द्वारा सभी मास्टर्स विजेता खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर तथा सर्टिफिकेट देखकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 35 वर्ष से ऊपर के लगभग 500 महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें जिला मंडी उपमंडल जोगिंदर नगर विकासखंड चौंतड़ा के न्यू दिशा पब्लिक स्कूल एवं आर्य पब्लिक स्कूल चौंतड़ा में कार्यरत खेल प्रशिक्षक एवं सैंथल पडैन पंचायत के उपप्रधान अमर सिंह खनौडिया ने 68 वर्ष की उम्र में 100 मी दौड़,लंबी कूद तथा तिहरी कूद में पहला स्थान प्राप्त करके तीन गोल्ड मैडल जीतकर अपने स्कूल,पंचायत,गांव,ही नहीं,अपितु पूरे उपमंडल जोगेंद्रनगर का नाम रोशन किया है।

अमर सिंह खनौडिया की इस उपलब्धि पर न्यू दिशा पब्लिक स्कूल तथा आर्य पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष पमल चौहान, निर्देशिका श्रीमती शिवानी चौहान तथा समस्त स्टाफ ने बधाई दी तथा सम्मानित किया। यही नहीं ग्राम पंचायत सैंथल पडैन के प्रधान राकेश कुमार व सभी पंचायत सदस्यों ने भी उपप्रधान अमर सिंह खनौडिया को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। अमर सिंह खनौडिया ने बताया कि मार्च 2025 में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम दिल्ली में नेशनल खेलों में भाग लेकर अपने प्रदेश के लिए मैडल जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।उन्होंने कहा कि खेलों से जुड़कर अपने आप को फिट रखना आवश्यक है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *