Breaking
Fri. Dec 5th, 2025

शनाया व एजलियां ने जिला किक बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक हासिल कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बनाई जगह

स्कूल प्रबंधन एवं कोच भूपी कराते ने इस उपलब्धि के लिए बेटियों सहित माता पिता को दी बधाई

पवन देवगन ठाकुर

सुंदरनगर,15 नवम्बर :

उपमंडल सुंदरनगर की दो छात्राओं ने जिलास्तरीय किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल किया है। लिटिल स्कॉलर्स होम स्कूल जरल की तीसरी कक्षा की छात्राएं शनाया और एजलियां ने जिला मंडी किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त कर क्षेत्र सहित स्कूल का नाम भी रोशन किया है। वहीं दोनों छात्राओं के शानदार प्रदर्शन पर उनका चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

भूपी कराते, कोच

इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक पंकज सहित प्रिंसिपल सुजाया व कोच भूपी कराते ने दोनों छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। स्कूल प्रिंसिपल सुजाया ने बताया कि स्कूल के कराटे कोच भूपी कराते और छात्राओं की कड़ी मेहनत आज रंग लाई है जिससे क्षेत्र सहित हमारे स्कूल का नाम रोशन हुआ है। स्कूल प्रबंधन एवं कोच भूपी कराते ने दोनों छात्राओं के परिवारों को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *