26 नवंबर 1949 को संविधान सभा में संविधान के प्रारूप को किया गया था स्वीकार
पवन देवगन ठाकुर
सुंदरनगर, 26 नवंबर : एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में संविधान दिवस पर कर्मचारियों को भारत के संविधान की उद्देशिका को सर्वोपरि रख कर उसकी भावना के अनुरूप काम करने की शपथ दिलाई।
एसडीएम ने सभी कर्मचारियों को संविधान दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारत की ताकत अपने महान संविधान में निहित है। इसी के बूते भारत आज प्रभुतासंपन्न,समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और लोकतंत्रात्मक गणराज्य के तौर पर दुनिया का सबसे बड़ा व सशक्त प्रजातंत्र बना है, जो मजबूती से एकता के सूत्र में बंधा है।
26 नवंबर 1949 को संविधान सभा में संविधान के प्रारूप को स्वीकार किया था। इसके निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर थे और इसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। उन्होंने कहा कि कर्मचारी संविधान सम्मत उद्देशिका को अपने जीवन में उतारने और उसके अनुरूप कार्य करने का प्रयास करें। इस अवसर पर एसडीएम कार्यालय के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।