चुनावों में वोट के लिए लोगों को जागरूक करने पर महामहिम राज्यपाल द्वारा मिला सम्मान
पवन देवगन ठाकुर
कुल्लू, 25 जनवरी : निर्वाचन विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा राज्य स्तरीय “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” पर गेयटी थिएटर शिमला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें राज्यपाल महामहिम शिव प्रताप शुक्ल जी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस कार्यक्रम में निर्वाचन विभाग द्वारा गत वर्ष हुए लोकसभा चुनावों में अपना उत्कृष्ट कार्य, सेवा व सहयोग करने के लिए उपमंडलीय एवं जिला स्तरीय चुनाव अधिकारियों सहित कई हस्तियों व वरिष्ठ मतदाओं को राज्यपाल महोदय ने अपने कर कमलों से सम्मानित किया। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध लोकगायक ‘किंग ऑफ नाटी ठाकुर दास राठी’ को भी महामहिम ने उनके द्वारा लोगों को वोट के लिए प्रेरित करने पर “स्टेट आईकॉन” सम्मान देकर नवाज़ा।

बता दें कि ठाकुर दास राठी को इलेक्शन स्टेट आइकॉन के नाते विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था जिसमें उन्हें लोकसभा चुनाव में लोगों को वोट करने के लिए जागरूक करने के योगदान के लिए सम्मानित किया गया। ठाकुर दास राठी ने इस बड़े सम्मान के लिए महामहिम राज्यपाल महोदय, निर्वाचन विभाग हिमाचल प्रदेश सहित अपने लाखों चाहने वालों का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
इस मौके पर राज्य निर्वाचन अधिकारी, अतिरिक्त राज्य निर्वाचन अधिकारी, राज्यपाल के सचिव, डीसी शिमला,एसपी शिमला सहित पूरा प्रशासन तथा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

