Breaking
Fri. Jan 10th, 2025

लुहाखर में छत का पलस्तर गिरने से महिला को आई गंभीर चोटें, फुट गयी आंख,पसलियों में फेक्चर

परिजनों ने प्रशासन, जिला एपीएमसी अध्यक्ष संजीव गुलेरिया सहित बल्ह विधायक से लगाई इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार

नायब तहसीलदार संजीव प्रभाकर बोले नियमानुसार होगी कार्यवाही,यह हादसा नहीं है आपदा की श्रेणी में

वीरेंद्र ठाकुर बल्ह

नेरचौक,10 जनवरी: जिला मंडी के बल्ह विकासखंड की ग्राम पंचायत लुहाखर में 72 वर्षिय वृद्ध महिला गंगी देवी पत्नी पंजू राम के साथ एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। वीरवार सुबह 5 बजे गंगी देवी घर में सोई थी तो अचानक छत से पूरा सीमेंट का पलस्तर महिला पर गिर गया जिसकी चपेट में आने पर वह बुरी तरह से घायल हो गई। परिजन उसे तुरंत सुंदरनगर नागरिक अस्पताल ले गए जहां से डॉक्टरों ने हालत नाजुक देखते हुए फ़ौरन फर्स्ट एड देकर उन्हें मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया। घायल गंगी देवी की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रथम जानकारी के अनुसार गंगी देवी की एक आंख 100% पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है जिसका ऑपरेशन शुक्रवार शाम को मेडिकल कॉलेज नेरचौक में हुआ। ऑपरेशन से उनकी एक आंख को निकाल लिया गया है। इसी के साथ सिर पर गहरी चोट लगी है तथा लगभग 3 इंच का सुराग सिर में हुआ है तथा पसलियों की हड्डियों में भी गंभीर चोटें आयी हैं। महिला गरीब परिवार से सम्बन्ध रखती है तथा परिजनों ने प्रशासन से फौरी राहत के रूप में आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। स्थानीय पंचायत प्रधान टेकचंद ठाकुर ने बताया कि हादसे की जानकारी राजस्व विभाग के अधिकारियों को पंचायत की तरफ से दी गई है तथा आगामी कार्रवाई के लिए रिपोर्ट पेश कर दी गई है। वहीं परिजनों ने बल्ह विधायक इन्द्र सिंह गांधी को भी हादसे से अवगत करवाकर मदद मांगी है। बल्ह विधायक ने टेलीफोन पर एसडीएम बल्ह स्मृतिका नेगी को मामले की जानकारी देकर प्रशासन की ओर से फौरी आर्थिक मदद मुहैया करवाने को कहा है। वहीं एपीएमसी के जिला अध्यक्ष संजीव गुलेरिया ने इस हादसे को दुखद बताते हुए पीड़ित महिला व परिजनों के लिए अपनी संवेदना प्रकट की है तथा परिवार की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।

 

वहीं इस मामले पर नायब तहसीलदार रिवालसर संजीव प्रभाकर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है लेकिन यह मामला प्रथम दृष्टि से आपदा की श्रेणी में नहीं आता। इसलिए फिलहाल फौरी राहत नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि जांच करके नियमानुसार इस मामले पर आगामी कार्यवाही अमल में लाकर ही पीड़ित की मदद हो पाएगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *