स्पीड गन से डडौर-नागचला फोरलेन पर शनिवार को ओवर स्पीड के हुए 17 चालान
“यातायात नियमों की अवेहलना करने वालों पर निरंतर रहेगी कार्यवाही” बोले बल्ह थाना प्रभारी करन सिंह
पवन देवगन ठाकुर
नेरचौक,12 जनवरी : बल्ह यातायात व हाईवे पुलिस द्वारा डडौर-नागचला फोरलेन पर तेज रफ्तार वाहन चालकों पर कार्यवाही निरंतर जारी है, जिसके चलते शनिवार को ट्रैफिक इंचार्ज एचसी विजय कुमार की अगुवाई में स्पीड गन से ओवर स्पीड के 17 चालान किए गए। एचसी विजय कुमार की ट्रैफिक टीम में शामिल एचएससी चूहडू राम, एचएचसी रमेश चंद, कॉन्स्टेबल धीरज सैनी, फोरलेन पर नाका लगाकर निरंतर तेज रफ्तार, सीट बेल्ट न लगाने वाले, ड्राइव के दौरान मोबाइल इस्तेमाल करने, शराब पीकर गाड़ी चलाने तथा बिना हेलिमेंट चलने वालों पर लगातार शिकंजा कसे हुए हैं। गौरतलब है कि डडोर-नागचला फोरलेन सीधा व सपाट होने के कारण वाहन चालक अत्यधिक तेज रफ्तार से गाड़ियां भगाते हैं जिसकी वजह से आए दिन इस मार्ग पर हादसे हो रहे हैं। इसी को लेकर बल्ह पुलिस की ट्रैफिक नियमों की अवेहलना करने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी है।

वहीं बल्ह पुलिस थाना प्रभारी करण सिंह ने कहा है कि कानून व ट्रैफिक नियमों की अवेहलना करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने नेरचौक बाज़ार के वाहन मालिकों से अपील करते हुए कहा है कि लोग अपने वाहनों को गलत तरीके से पार्क न करें। अक्सर देखा जाता है कि वाहन मालिक ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक कर्मियों के साथ आए दिन उलझते रहते हैं।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर किसी व्यक्ति को कोई समस्या आती है तो निजी तौर पर उन्हें बताएं या बल्ह पुलिस थाना को सूचित करें। थाना प्रभारी बल्ह करण सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि सभी एक जिम्मेदार व जागरूक नागरिक होने का प्रमाण देते हुए कानून एवं यातायात नियमों का जिम्मेदारी से पालन करें तथा सुरक्षित रहें व दूसरों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखें।

