Breaking
Fri. Dec 5th, 2025

मंडी के कनैड में गाय के साथ क्रूरता, टांगें बांध गला घोंट कर ली जान

गाय मालिक व लोगों ने अमानवीय कृत्य की जताई आशंका, मामला दर्ज

पवन देवगन ठाकुर

सुन्दरनगर, 04 फरवरी : हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में एक गर्भवती गाय के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। बता दें कि सुंदरनगर की भौर पंचायत के गांव हलेल (कनैड) में गौमाता के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने बड़ी क्रूरता के साथ पहले गाय की टांगों को कसकर बांधा फिर पिलर के साथ रस्सी से फंदा बना कर गाय को गला घोंट कर मार डाला। स्थानीय लोगों द्वारा गौमाता के साथ अमानवीय कृत्य किये जाने की भी आशंका जाहिर की जा रही है।

जानकारी के अनुसार हलेल गांव के निवासी व गाय के मालिक रामकृष्ण ने बताया कि शाम को उनके बेटे और प्रवासी नौकर ने गाय और उसकी बछिया को गौशाला में अच्छे से बांधा था। मगर मंगलवार को जब सुबह के समय उनका बेटा गाय को दुहने गया तो पाया कि गाय अपने खूंटे के बजाए गोशाला के लकड़ी के पिलर के साथ बंधी मिली।

गाय की पिछली टांगें बांधी गई थी और गाय की मृत्यु हो चुकी थी। उन्होंने गाय की हालत देखते हुए उसके साथ अमानवीय कृत्य की आशंका की वजह से धनोटु पुलिस थाने में मामला दर्ज करवा दिया गया है। सूचना मिलते ही धनोटु पुलिस टीम व डीएसपी सुन्दरनगर भारत भूषण मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए। मंडी से पुलिस फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए, जबकि पशु पालन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम शुरू कर दिया है जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है।

 

मामले की सवेंदनशीलता को देखते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा स्वयं घटना स्थल पर पहुंची व सारी जानकारी लेकर पुलिस टीम को जांच करने व दोषियों को जल्द पकड़ने के आदेश दिए। वहीं एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच जारी है तथा पोस्टमार्टम व फोरेन्सिक रिपोर्ट आने के बाद तुरंत आगामी कार्यवाही अमल में जाएगी तथा अपराधी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *