नागचला-पंडोह फोरलेन पर बल्ह यातायात पर्यटन पुलिस की बेलगाम वाहनों पर कार्यवाही, कटे चालान
पवन देवगन ठाकुर
नेरचौक, 05 फरवरी : बीते रोज नागचला-पंडोह फोरलेन पर गागल के समीप बल्ह यातायात पर्यटक पुलिस ने नाका लगाकर स्पीड गन से बेलगाम वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए दर्जनों चालान करके हजारों रुपए का जुर्माना वसूला है। एएसआई देवेंद्र कुमार की अगुवाई में शामिल हेड इंचार्ज भूप सिंह, रमेश कुमार, महेंद्र सिंह व अतुल कुमार की टीम ने फोरलेन पर ओवर स्पीड, रोंग ड्राइविंग, बिना हेलमेट, मोबाइल फोन व ड्रंक एंड ड्राइव इत्यादि को लेकर यह चालान किये हैं। गौरतलब है कि इस फोरलेन पर ट्रैफिक नियमों की अवहेलना अधिक होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं जिसकी रोकथाम हेतु बल्ह पुलिस थाना व यातायात पर्यटन पुलिस की टीमें हर वक्त मुस्तैद रहती हैं।
ट्रैफिक पर्यटन पुलिस बल्ह के इंचार्ज देवेंद्र कुमार ने वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए अपने वाहन चलाएं तथा खुद को जिम्मेदार नागरिक साबित करते हुए अपनी व दूसरों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि बल्ह में यातायात के नियमों की अवहेलना कतई भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा यह कार्यवाही निरंतर जारी है।

