Breaking
Fri. Dec 5th, 2025

सुन्दरनगर में पंजाब का व्यक्ति 209 ग्राम चरस के साथ दबोचा

बीएसएल कॉलोनी थाना की टीम ने शुकदेव वाटिका के पास लगाया था नाका

पवन देवगन ठाकुर

सुन्दरनगर,13 फरवरी : वीरवार शाम को बीएसएल थाना कॉलोनी की टीम ने एएसआई विशाल शर्मा की अगुवाई में बस अड्डा सुन्दरनगर के नजदीक शुकदेव वाटिका के पास नाका लगाया था। इस दौरान समय करीब सवा पांच बजे मण्डी की तरफ से हिमाचल पथ परिवहन निगम की एक बस नम्बर HP 18C 4791 जो कि मणीकर्ण से हरिद्वार जा रही थी। बस को पुलिस टीम ने चेकिंग के लिए रोका। चेकिंक के दौरान सीट नम्बर 25 पर बैठा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर घबरा गया। जब शक के आधार पर व्यक्ति की तलाशी ली गयी तो उसके बैग से 209 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में लेकर उसके विरुद्ध एनडीपीएस के तहद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान विनोद कुमार पुत्र हरवंश लाल शर्मा मकान नम्बर 91/06 मोहला सुई ग्राम पटियाला, पंजाब, उम्र 46 वर्ष के रूप में हुई है।

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुन्दरनगर भारत भूषण ने बताया कि बीएसएल थाना कॉलोनी की टीम द्वारा शुकदेव वाटिका के समीप नाका लगाया गया था जिसके दौरान पंजाब निवासी एक व्यक्ति से 209 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में लिया है तथा एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच जारी है। उन्होंने कहा कि नशा करने वाले अथवा नशे के सौदागरों को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा तथा ऐसी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *