फोटॉन संस्थान के विद्यार्थियों ने देश में रौशन किया संस्थान व हिमाचल का नाम : आदर्श त्रिपाठी
पवन देवगन ठाकुर
मंडी/सुन्दरनगर,15 फरवरी : फोटॉन आईआईटी मेडीकल संस्थान मंडी के होनहार छात्रों ने जेईई मेन 2025 परीक्षा परिणाम में पूरे प्रदेश में अपना डंका बजाया है। हिमाचल प्रदेश में फोटॉन आईआईटी मेडीकल संस्थान मंडी का पहला संस्थान बना है, जिसकी जेईई मैन. 2025 के परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों की चयन प्रतिशतता प्रदेश भर में सबसे ज्यादा रही है। फोटॉन आईआईटी मेडीकल संस्थान मंडी के विद्यार्थी समंवय ने 99.1 पर्सेन्टाइल अंक प्राप्त किए हैं। इसके अलावा सक्षम ने 98.3 पर्सेन्टाइल, हिमांशी ने 98.1 पसेंटाइल, शौर्य 97.9 पर्सेटाइल, देवेश ने 97.7 पसेंटाइल, कानव 97.3 पर्सेटाइल, सिमरन ने 93.3 पसेंटाइल, अथर्व ने 93.2 पर्सेटाइल, आदित्य ने 93.1 पर्सेटाइल, अभिषेक ने 92.8 पसेंटाइल, सुगंधी ने 92.5 पर्सेटाइल, शौर्य ने 92.4 पसेंटाइल, सानिध्य ने 92.1 पसेंटाइल, वरूण ने 91.9 पर्सेटाइल, अनिरुद्ध ने 90.9 पसेंटाइल, सूर्यांश ने 90.5 पर्सेटाइल, इशांत ने 89.3 पसेंटाइल, पायल ने 88 पर्सेटाइल और हितेश ने 85 पसेंटाइल अंक प्राप्त किए हैं।

आईआईटी धनवाद से बीटेक व एमटैक की डिग्री हासिल करने वाले संस्थान के निदेशक आदर्श त्रिपाठी ने बताया कि फोटॉन संस्थान के छात्रों ने विगत वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी उकृष्ट परिणाम हासिल किया है और अपनी क्षमताओं को साबित कर फोटॉन संस्थान सहित हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। साथ ही उन्होंने इस उपलब्धि के लिए अभिभावकों तथा सभी अध्यापकों को इस उपलब्धि की बधाई दी है। उन्होंने बताया कि फोटॉन आईआईटी मेडिकल संस्थान हिमाचल प्रदेश का एक मात्र ऐसा संस्थान जिसका प्रबंधन व शिक्षण देश के विभिन्न आईआईटी से शिक्षा प्राप्त शिक्षक विद्यार्थियों को पढ़ा रहे है। मंडी में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी फोटॉन आईआईटी मेडीकल संस्थान मंडी बच्चों को उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान कर रहा है।

