पवन देवगन ठाकुर। सुन्दरनगर,मुख्य संपादक
सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल ने सोमवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय के सभागार में मेले के आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मेले के आयोजन की योजना बनाने के निर्देश दिए तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना करते हुए व्यवस्था करने को कहा।उन्होंने सभी सरकारी विभागों से मेले को बेहतर बनाने में सहयोग करने का आग्रह किया।
विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि 22 से 28 मार्च तक राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला और 6 से 10 अप्रैल तक राज्य स्तरीय देवता मेला मनाया जाएगा| बैठक में तय किया गया कि इस बार मेले में चार सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन जवाहर पार्क सुंदरनगर में किया जाएगा। हिमाचल लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक संध्याओं में स्थानीय कलाकारों को अधिक अवसर प्रदान करने को कहा।
राकेश जम्वाल ने राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले को बैलों का मेला न बताकर पशुओं का मेला बताया और कहा कि लोग बैलों के साथ साथ अपने अन्य पशुओं को भी शामिल करें।
उन्होंने अधिकारियों को मेले में पधारने वाले देवी देवताओं और देवलुओं को बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और मेले में होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के बेहतर आयोजन की बात कही।
बैठक में अन्य खेलों के साथ-साथ कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन पर विशेष रूप से बल दिया गया।
सुन्दरनगर विधायक राकेश जम्वाल ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी के भी निर्देश दिए।
एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया और मेले की आय व्यय एवं अन्य प्रबंधों का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया।
उपमंडलाधिकारी सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि राज्य स्तरीय नलवाड़ और देवता मेला सुंदरनगर-2022 के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न उप समितियां गठित की गई हैं जिन के सहयोग से मेले को सफल बनाया जाएगा और साथ ही उन्होंने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देश दिए तथा विभिन्न विभागों को मेले के सफल आयोजन में बढ़-चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही।
एसडीएम सुन्दरनगर ने कहा कि मेले में लोगों को मास्क लगाए रखने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सुंदरनगर सुरेंद्र ठाकुर, नगर परिषद सुंदरनगर अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, मेला खेलकूद समिति के इंचार्ज अनिल गुलेरिया,ओम प्रकाश नायक,हेमप्रभ, बैरागी राम सहित,विभिन्न विभागों के अधिकारीगण , नगर परिषद सुंदरनगर के सभी पार्षद गण,समस्त इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया बंधु , विभिन्न समितियों के सदस्यों के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।