पवन देवगन ठाकुर।
(मुख्य सम्पादक)
विधायक राकेश जम्वाल ने बुधवार को सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की दुर्गम पंचायतों बंदली व धन्यारा का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और अधिकतर का मौका पर ही समाधान कर दिया। इस मौके पर उन्होंने 97 लाख की लागत से बनने वाले आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र भवन करला व 35 लाख की लागत से बनने वाली करला बारठा सिंचाई योजना का शिलान्यास और राजकीय प्राथमिक पाठशाला च्योरी में तीन लाख की लागत से निर्मित कमरे का उद्घाटन किया।
अपने संबोधन में विधायक राकेश जम्वाल ने बताया उठाऊ पेयजल योजना सोझा, बोई, बंदली व धन्यारा के लिए 6 करोड़ 62 लाख की राशि, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घैण में भवन निर्माण पर 1 करोड़ 72 लाख की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने बंदली में नैना माता मंदिर को 1 लाख रुपये, ग्राम पंचायत धन्यारा में मंदिर सराय के लिए 3 लाख, भारथिकमीर मंदिर की सराय के लिए 3 लाख, करला से च्योरी सड़क के लिए 5 लाख, राजकीय प्राथमिक पाठशाला च्योरी की सुरक्षा दीवार के लिए एक लाख, सामुदायिक भवन बाढू के लिए 5 लाख, बाढू बाड़ा देव मंदिर की सुरक्षा दीवार के लिए 2 लाख रुपये, बाढू बाड़ा देव मंदिर के बजतरियों की वर्दी के लिए 25 हजार, नेरी से बाढू सड़क के लिए 3 लाख, राजकीय प्राथमिक पाठशाला समौल की सुरक्षा दीवार के लिए 2 लाख, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दोघरी में स्टेज के निर्माण के लिए 2 लाख रुपये देने की भी घोषणा की। इस मौके पर एसडीएम धर्मेश रामोत्रा, एचपीएसईबीएल के अधिशासी अभियंता ई. विकास शर्मा, डीएफओ सुभाष पराशर, बीडीओ सुरेंद्र ठाकुर, जयचंद, संजय कुमार, घनश्याम वर्मा, नारद राम,नारायण, हितेश, गीता राम,खजाना राम, व नरेंद्र कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।