प्रवीण कुमार ज्वाली
जवाली के विधायक अर्जुन सिंह ने सोमवार को सिविल अस्पताल जवाली में सेल काउंटर मशीन, ऑटो एनालाइजर व ट्रूनट मशीन का शुभारंभ किया। सिविल अस्पताल जवाली में पहुंचने पर विधायक अर्जुन सिंह का एसएमओ जवाली डॉ अमन दुबे सहित स्टाफ द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। विधायक अर्जुन सिंह ने कहा कि 3लाख 87हजार की लागत से खरीदी गई सेल काउंटर मशीन तथा ऑटो एनालाइजर के कारण अब मरीजों का हर किस्म का टेस्ट अस्पताल में ही हो जाएगा तथा मरीजों को टेस्ट करवाने के लिए इधर-उधर निजी क्लीनिकों में भटकना नहीं पड़ेगा। ट्रूनट मशीन के कारण अब एक घन्टे में ही कोविड सहित टीबी की रिपोर्ट मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए की लागत का ऑक्सीजन जेनेरेटर प्लांट भी सिविल अस्पताल जवाली को मिला है जिसके सेफ रूम निर्माण का कार्य ज़ोरोंशोरों से चला हुआ है जिसका निरीक्षण भी किया गया। उन्होंने कहा कि अस्पताल भवन के पास ही अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए 6करोड़ बजट का प्रावधान हो गया है। जल्द ही इसका कार्य भी शुरू होगा। उन्होंने कहा कि एक्स-रे मशीन भी जल्द ही अस्पताल में पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य विकास करवाना है जिसके लिए कृतसंकल्पित हूं। इस मौके पर राकेश बाजवा, रवि कुमार, मीनू बाला, राजिंदर कौंडल, दिनेश निखिल, सतीश गोल्डी, अंकुर भड़वाल, सुरेश गुलेरिया, राजेश्वर हैपी, पंडित विपिन शर्मा, सुलक्षण शर्मा कौल, पंकज डोगरा, गोगी पठानिया, अमित शर्मा, गोवर्धन सिंह, विजय जरियाल इत्यादि मौजूद रहे।